Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrakulpreet talks about nepotism says she lost movies and will help her kids in future

रकुलप्रीत से भी नेपोटिजम के चलते छीनी गईं फिल्में, बताया अपने बच्चों की मदद करेंगी या नहीं

  • रकुलप्रीत ने एक इंटरव्यू के दौरान माना के हर जगह नेपोटिजम है। इस वजह से उनके हाथों से भी प्रोजेक्ट्स गए हैं। अगर आगे जरूरत पड़ी तो वह भी अपने बच्चों की मदद करेंगी, इसमें गलत नहीं है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 06:01 AM
share Share

रकुलप्रीत सिंह साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बना चुकी हैं। इंडस्ट्री में रकुल का कोई कनेक्शन नहीं था। वह खुद को आउटसाइडर मानती हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट में नेपोटिजम पर बात की। उन्होंने कहा कि यह जीवन का हिस्सा है। लोग इसे जितना जल्दी स्वीकार कर लें उतना अच्छा है। रकुल ने कहा कि कल को उनके बच्चे उनसे मदद मांगेगे तो वह खुद मदद करेंगी।

हर फील्ड में है नेपोटिजम

रकुलप्रीत द रणवीर शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं तो उन्होंने नेपोटिजम पर बात की। रकुल ने बताया कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती हैं। रकुल बोलीं ने हामी भरी कि कई लोगों की तरह उनके हाथ से भी प्रोजेक्ट गए। वह बोलीं, या तो आप मन में कड़वाहट ला सकते हो। लाइफ में खाली सिर्फ एक्टर के साथ ही नहीं बल्कि मेडिकल इंडस्ट्री या कई और फील्ड्स में भी होता है। यह जिंदगी है। जितना जल्दी आप लाइफ को समझ जाओगे, उतना आसानी से आप आगे बढ़ पाओगे।

बच्चों को मिलता है मां-बाप की मेहनत का फायदा

रकुल ने कहा कि अगर उनके बच्चों को जरूरत पड़ेगी तो वह उनकी मदद करेंगी। रकुल बोलीं, ऐसा तो नहीं करूंगी कि उनसे कहूंगी कि तुम भी जाकर लाइन में लगूं। मैं जितना कर पाऊंगी करूंगी। आज उसी तरह अगर एक एक्टर के बच्चे हैं, उन्हें आसानी से चीजें मिल जाती हैं तो इसलिए क्योंकि उनके मां-बाप ने मेहनत की है। रकुल बोलीं कि उनसे भी फिल्में ली गई हैं लेकिन वह जल्दी मूवऑन हो जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें