Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajesh Khanna used to come late to the sets, but the producer played this trick on him and he started coming on time
राजेश खन्ना के सेट पर लेट आने से परेशान प्रोड्यूसर ने चली थी ये चाल, समय पर आने लगे थे काका

राजेश खन्ना के सेट पर लेट आने से परेशान प्रोड्यूसर ने चली थी ये चाल, समय पर आने लगे थे काका

संक्षेप: सुपरस्टार राजेश खन्ना के फिल्म सेट पर लेट आने से प्रोड्यूसर परेशान रहते थे। लेकिन फिर फिल्म हाथी मेरे साथी के प्रोड्यूसर ने राजेश खन्ना को टाइम पर लाने के लिए जो किया उसने सभी को हैरान कर दिया। 

Sat, 27 Sep 2025 08:31 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सुपरस्टार राजेश खन्ना और प्रेम चोपड़ा दोनों ही हिंदी सिनेमा के वो चेहरे हैं जिन्होंने अपने-अपने अंदाज से ऑडियंस पर गहरी छाप छोड़ी। जहां राजेश खन्ना अपने रोमांटिक इमेज और स्टारडम की वजह से काका के नाम से मशहूर हुए, वहीं प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन के तौर पर अमर पहचान बनाई। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इसी दौरान का एक किस्स्सा प्रेम चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में सुनाया था। उन्होंने बताया था कि राजेश खन्ना को सेट पर समय पर लाने के लिए प्रोड्यूसर ने ये ट्रिक अपनाई थी।

हाथी मेरे साथी के सेट का किस्सा

फिल्म हाथी मेरे साथी साउथ के प्रोड्यूसर चिनप्पा देवर ने बनाई थी और शूटिंग मद्रास में हो रही थी। उस वक्त राजेश खन्ना की एक बड़ी आदत ने प्रोड्यूसर्स को परेशान कर रखा था। वो कभी भी शूटिंग पर वक्त से नहीं पहुंचते थे। सुबह 9 बजे का शेड्यूल होता, लेकिन काका सेट पर 12 बजे तक आते। इस लेट-लतीफी से परेशान चिनप्पा देवर ने एक अनोखा तरीका निकाला।

राजेश खन्ना के साथ खेली ये चाल

प्रेम चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रोड्यूसर ने एक आदमी को राजेश खन्ना को सेट पर लाने की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन जब भी काका लेट आते, चिनप्पा उस आदमी को सबके सामने गालियां देते और चिल्लाकर कहते, “क्या हम तुझे पैसा नहीं दे रहे? तू वक्त पर क्यों नहीं आता?” यह सब राजेश खन्ना सुनते रहते। कुछ दिनों तक यही सिलसिला चला और फिर काका को अहसास हो गया कि ये पूरा ड्रामा दरअसल उन्हें समय पर लाने के लिए किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने शूटिंग पर वक्त से आना शुरू कर दिया।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।