Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrajat bedi old interview viral where he said salman khan removed him from radhe saying he has good body not fit for role
सलमान ने मुझे राधे से हटाया, बोले- तुम्हारी हाइट पर्सनैलिटी अच्छी है… रजत बेदी का वीडियो वायरल

सलमान ने मुझे राधे से हटाया, बोले- तुम्हारी हाइट पर्सनैलिटी अच्छी है… रजत बेदी का वीडियो वायरल

संक्षेप: रजत बेदी को शाहरुख खान के बेटे की फिल्म में कमबैक मिला तो उन्हें देख दर्शकों को कोई मिल गया याद आ गई। रजत का एक इंटरव्यू वायरल है जिसमें उन्होंने बताया था कि राधे से कमबैक करने वाले थे पर सलमान ने ना कह दिया था।

Thu, 9 Oct 2025 02:35 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बैड्स ऑफ बॉलीवुड से लाइमलाइट में आए रजत बेदी का पुराना इंटरव्यू चर्चा में है। इसमें उन्होंने बताया था कि राधे फिल्म के लिए उनका सिलेक्शन हो गया था। रजत को लगा था कि लंबे समय के गैप के बाद बढ़िया कमबैक मिलेगा। वह सलमान के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड थे लेकिन उनका डील-डौल देखकर सलमान ने मूवी से हटा दिया था। सलमान ने वादा किया था कि इससे बेहतर कमबैक देंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रोल के लिए एक्साइटेड थे रजत

वीडियो Reddit पर शेयर किया गया है। इसमें रजत बोलते हैं, 'राधे में मैंने बिल्कुल ऑफर एक्सेप्ट किया। मुझे मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से फोन आया कि आप सिलेक्ट हो गए हो राधे के लिए। मैं बड़ा खुशी-खुशी उनके राइटर को भी मिला। वो भी बड़े खुश थे। राधे से मुझे लगा था कि बहुत बढ़िया कमबैक वीकल मिल जाएगा।'

किया था दूसरी मूवी देने का वादा

रजत बोले, 'बहुत बढ़िया प्रोजेक्ट है और स्पेशली भाई के साथ काम करना तो सबकी इच्छा है... सलमान भाई के साथ तो हमारे पारिवारिक रिश्ते, सलीम साहब और मेरे डैड नरेंद्र बेदी और रजेंद्र सिंह बेदी बहुत करीब थे। उनके साथ काम करने का एक मौका मिल जाए वो ही बहुत है मेरे लिए। मैं बड़ा एक्साइटेड था लेकिन भाई ने मुझे बुलाया। जब भाई को पता लगा कि रजत वो रोल करने वाला है, उनमें से एक कैरेक्टर तब भाई ने मुझे कहा, रजत वेट कर थोड़ा सा। मैं तुम्हें ऐसा कमबैक देना चाहता हूं जो राधे से कहीं बेहतर होगा। भाई ने मुझे बोला तो मैं चुप रह गया। मैंने बोला, नो प्रॉब्लम भाई। बोला कि रजत तेरी हाइट, बॉडी पर्सनैलिटी बहुत अच्छी है। तुमने बहुत अच्छी तरह मेनटेन किया है। मैं तुम्हें बहुत जल्दी बड़ा कमबैक दूंगा। मैंने कहा, ओके भाई। भाई को कौन मना कर सकता है।'

टूट गया था दिल

बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बाद रजत के कई सारे इंटरव्यूज आ रहे हैं। पीटीआई के साथ बातचीत में उन्होंने राधे फिल्म वाला किस्सा बताया था। रजत ने कहा था कि प्रभुदेवा ने उन्हें राधे के लिए बुलाया था लेकिन सलमान खान ने कह दिया था कि वह इस रोल के लिए ठीक नहीं हैं। इसके बाद उनका दिल टूट गया था।

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।