Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaghubir Yadav Life Story and Unknown Facts Left House and Become Actor

बचपन में ही घर से भाग गया था यह एक्टर, जब 20 साल बाद वापस लौटा तो ऐसा था लोगों का रिएक्शन

  • Raghubir Yadav: कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर रघुबीर यादव के बारे में कम लोग जानते हैं कि वह 11वीं क्लास फेल होने के डर से घर छोड़कर भाग गए थे। आगे क्या हुआ? सुनिए यह मजेदार किस्सा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on

'पंचायत', 'पीपली लाइव', 'चाचा चौधरी' और 'लगान' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके एक्टर ने अपनी शुरुआत दूरदर्शन पर 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' जैसे शोज करके की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रघुबीर यादव 11वीं क्लास में ही अपना घर छोड़कर भाग गए थे और फिर काफी स्ट्रगल करके उन्होंने अलग-अलग तरह के हुनर तराशे और फिर जब 20 साल बाद वो अपने गांव वापस लौटे तो हर कोई उनसे अपना रिश्ता जोड़ने की कोशिश कर रहा था। रघुबीर यादव ने एक इवेंट के दौरान यह किस्सा सुनाया था जिस पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए लेकिन साथ ही सोचने को भी मजबूर हो गए।

फेल होने के डर से भाग गए थे

रघुबीर यादव ने बताया, "हुआ यह कि मुझे साइंस दिलवा दी गई थी। तो 11वीं बोर्ड से होता था वहां तो एग्जाम देने के बाद तय था कि मैं फेल होने वाला हूं। तो शाम के वक्त मैं वहीं बस मातम मना रहा था कि कैसे जियूं मैं, जिंदगी आगे कैसे चलेगी। हमारे वहां पर एक प्रोफेशनल भगौड़ा था, वो महीने में तीन बार भाग जाता था। वो कमबख्त पता नहीं कहा से आ गया। मैंने उससे कहा कि यार क्या करूं, मैं फेल हो जाऊंगा। उसने पूछा- भागोगे? मैंने कहा- हां।" रघुबीर यादव ने आगे यह भी बताया कि उनकी भागने की प्लानिंग और वापसी कैसी रही।

20 साल बाद जब घर लौटे तो...

एक्टर ने कहा, "करीब 10-11 बजे हम वहां से निकले और जब मैं भाग गया था तो बहुत से रिश्तेदार मजाक उड़ाने लगे और कहने लगे कि अरे हमें तो लगा था कि अब तुम लक्ष्मी टाकीज के पर्दे पर ही दिखाई दोगे। टीवी पर और सब जगह वो पूरा आ रहा था कि नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल गया है तो सारे लोग कहने लगे कि हां हमने तो तभी कह दिया था ना कि हां यह कुछ करके ही लौटेगा। सब रिश्तेदार बन गए थे मेरे।" रघुबीर यादव का यह किस्सा कुछ हद तक यह भी बताता है कि कैसे जब तक आप कामयाब नहीं होते आपकी कोई पूछ नहीं होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें