Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडraghav juyal says he worked hard for the scene with emraan hashami in aryan khan bads of bollywood
मैं रोने भी लग गया…राघव जुयाल ने इमरान हाशमी के साथ सीन पर कही ये बात, बोले-आर्यन ने ये सोचा था

मैं रोने भी लग गया…राघव जुयाल ने इमरान हाशमी के साथ सीन पर कही ये बात, बोले-आर्यन ने ये सोचा था

संक्षेप: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में राघव जुयाल और इमरान हाशमी की मुलाकात का सीन वायरल हो रहा है। अब एक्टर ने अपने इस सीन के पीछे की मेहनत के बारे में बात की है। 

Sun, 21 Sep 2025 07:10 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड खबरों में बनी हुई है। ऑडियंस को आर्यन का डायरेक्शन और एक्टर्स की परफॉरमेंस पसंद आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर राघव जुयाल और इमरान हाशमी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वेब सीरीज में राघव के किरदार परवेज की मुलाकात उनके आइडल इमरान हाशमी से होती है। इस सीन के दौरान परवेज उनकी फिल्म मर्डर का गाना ‘कहो न कहो’ गाता है। अब ये सीन वायरल हो गया है। राघव ने इस सीन के वायरल होने अपर अपनी मेहनत और आर्यन खान के विजन पर बात की है। राघव ने बताया कि वो इस सीन को करने के दौरान असल में रो पड़े थे।

असली में रोने लगे थे राघव

न्यूज 18 के साथ बातचीत में राघव जुयाल ने इस वायरल सीन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उम्मीद थी मुझे भी और आर्यन को भी कि ऐसा होगा। मैंने असल में खुद पर कड़ी मेहनत की और कुछ नया बनाया। बहुत मजा आया मुझे। इमरान सर आए और वो सीन हुआ, मैं रोने भी लग गया सीन में! और वो बनते-बनते बन गया ऐसा सीन- बहुत ही दिल से किया मैंने। अगर मैं कॉमेडी करने की कोशिश करता तो अजीब हो जाती, लेकिन दिल से मैंने आंसू निकले और वो गाना गया। मैने अरबी में गाया, मैंने सोचा कि ऐसे मजेदार लगेगा।”

परवेज जैसा दोस्त चाहिए

राघव जुयाल ने अपने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लोग मैसेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा लोगों को अपनी लाइफ में परवेज जैसा दोस्त चाहिए। इस सीरीज ने उनके किरदार खूबसूरती से पेश किया है। इस सीरीज में लक्ष्य ने लीड आसमान का किरदार निभाया है। सोशल मीडिया पर बैड्स ऑफ बॉलीवुड छाई हुई है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।