Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaghav chadha replies why he came barefoot to Kapil sharma show tells shoes got stolen
कपिल शर्मा के शो पर परिणीति के साथ बिना जूतों के पहुंचे राघव चड्ढा, बताई ऐसे आने की फनी वजह

कपिल शर्मा के शो पर परिणीति के साथ बिना जूतों के पहुंचे राघव चड्ढा, बताई ऐसे आने की फनी वजह

संक्षेप: राघव चड्ढा कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे तो उनके पैरों में जूते नहीं थे। उन्हें नंगे पैर देखकर कपिल ने पूछा कि क्या कोई मन्नत थी कि परिणीति से शादी हो जाएगी तो वह नंगे पैर कपिल के शो पर आएंगे। इस पर राघव ने जूते गायब होने की वजह बताई।

Mon, 28 July 2025 01:08 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस बार कपिल शर्मा के मेहमान बने हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वायरल हैं। इसमें राघव और कपिल की टीम के बीच मजेदार बातचीत दिख रही है। शो में राघव नंगे पैर पहुंचते हैं इस पर कपिल उनके मजे लेने की कोशिश करते हैं। इस पर राघव ने बताया कि वह शो पर आ रहे थे तो स्टेज के पीछे उनके जूते चोरी हो गए। कुछ देर में जूते चुराने वाले भी वहां पहुंच गए।

राघव ने मांगी थी मन्नत

कपिल शर्मा के शो पर पॉलिटीशियन राघव चड्ढा पहुंचे तो उनके पैरों में जूते नहीं थे। कपिल ने उनसे मजाक में कहा कि क्या राघव ने मन्नत मांगी थी कि परिणीति से शादी हो जाएगी तो कपिल के शो पर नंगे पैर जाएंगे। इस पर राघव ने बताया कि उनके जीते स्टेज के पीछे चोरी हो गए। इसके बाद कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जूते लेकर आ जाते हैं और राघव को जीजू बोलकर उनसे पैसों की डिमांड करते हैं।

बीच में छूड़नी पड़ी थी एपिसोड की शूटिंग

राघव और परिणीति ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। राघव बोले कि उनसे मिलने के बाद परिणीति ने सबसे पहले उनकी हाइट गूगल की थी। कपिल ने पूछा कि चुनाव जीतना या बीवी का दिल जीतना दोनों में क्या ज्यादा कठिन है। राघव ने जवाब दिया कि चुनाव पांच साल में आता है। बीवी का दिल हर घंटे जीतना पड़ता है। परिणीति और राघव के इस एपिसोड को रीशूट और रीशेड्यूल करने की खबरें भी आई थीं। वजह यह थी कि राघव की मां बीमार हो गई थीं इस वजह से दोनों बीच में ही शो छोड़कर हॉस्पिटल गए थे।

ये भी पढ़ें:'राघव कभी PM नहीं बनेगा...' परिणीति से रोज सुबह ये क्यों बुलवाते हैं उनके पति
Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।