पुष्पा-2 ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, KGF 2 और RRR को दी मात, पहले दिन कमाए इतने करोड़
- डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 163 करोड़ रुपये की कमाई की है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछा़ड़ दिया है। इतना ही नहीं, एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इन फिल्मों को पछाड़ा
Sacnilk की मुताबिक, पहले दिन राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ ने 133 करोड़ रुपये, प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' ने 121 करोड़ रुपये और यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने 116 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रात 10 बजे तक 163 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मतलब ‘पुष्पा 2’ ने ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है।
हिंदी वर्जन ने किया इतने करोड़ का कारोबार
फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 85 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन ने 65 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ वर्जन ने 1 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
बनाया नया रिकॉर्ड
'पुष्पा 2' ने गुरुवार के दिन तेलुगू और हिंदी, दोनों भाषाओं में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म ने एक ही दिन में दो अलग-अलग भाषाओं में 50-50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।