अल्लू अर्जुन बेसब्री से पुष्पा 2 का शूट खत्म होने का कर रहे थे इंतजार, बेटी थी वजह
- अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है। पुष्पा साल 2021 में रिलीज हुई थी। अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है।
तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ना सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि हिंदी सिनेमा का भी बड़ा नाम बन चुके हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा दर्शकों के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वो चाहते थे कि पुष्पा 2: द रूल का शूट जल्द से जल्द खत्म हो जाए ताकि उनकी बेटी उनके पास आने लगे।
अल्लू अर्जुन शूट खत्म होने का बेसब्री से कर रहे थे इंतजार
फिल्म के प्रमोशन के एक इवेंट में अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो आशा कर रहे हैं जितना प्यार पुष्पा को मिला है, उतना ही प्यार पुष्पा 2: द रूल को मिले। उन्होंने इस दौरान बताया कि वो चाहते थे कि पुष्पा 2: द रूल की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए ताकि वो क्लीन शेव कर सकें। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए उन्हें अपनी दाढ़ी बढ़ानी पड़ी थी और इस वजह से उनकी बेटी उनके पास नहीं आती थी।
अल्लू अर्जुन ने क्या बताया?
अल्लू ने कहा, "मैं फिल्म के खत्म होने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं क्लीन शेव कर सकूं क्योंकि मेरी बेटी मेरे पास नहीं आती थी और मैं उसे किस नहीं कर पाता था क्योंकि मेरी दाढ़ी थी। मैंने पिछले तीन से चार साल में उसे ढंग से किस नहीं किया है।"
पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन के साथ रशमिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। बता दें, पुष्पा 2 एक्ट्रेस रशमिका मंदाना ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हिस्सा लिया था। यहां उनसे पूछा गया कि 'पुष्पा 1' के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिला था, तो क्या 'पुष्पा 2' से उनके लिए नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद की जा सकती है? रश्मिका ने जवाब में फिंगर्स क्रॉस करते हुए कहा, 'ओह, उम्मीद है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।