Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rise Allu Arjun Get Emotional Bt Receiving Son Special Note Says You Are My Hero And Idol

पुष्पा 2 की रिलीज से पहले इमोशनल हुए अल्लू, बेटे का मिला स्पेशल नोट- आपके बहुत फैंस हैं, लेकिन मैं...

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त हुई है इसलिए अब सभी को इंतजार है पुष्पा 2 के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 06:20 AM
share Share
Follow Us on
पुष्पा 2 की रिलीज से पहले इमोशनल हुए अल्लू, बेटे का मिला स्पेशल नोट- आपके बहुत फैंस हैं, लेकिन मैं...

पुष्पा 2 गुरुवार को रिलीज हो गई है और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन को एक खास नोट मिला है जिसे देखकर वह इमोशनल हैं। इस नोट को उनके बेटे ने लिखा है जिसमें वह अपने पापा को ना सिर्फ अपना आइडल बता रहा है बल्कि उसने खुद को उनका नंबर 1 फैन भी बताया।

क्या है बेटे का स्पेशल नोट

नोट में लिखा है, 'डियर पापा, मैं इस नोट को लिख रहा हूं आपको यह बताने के लिए कि मैं कितना प्राउड फील कर रहा हूं आपके सक्सेस हार्ड वर्क, पैशन और डेडिकेशन के लिए। जब मैं आपको नंबर 1 पर देखता हूं तो लगता है मैं दुनिया में टॉप पर हूं। आज स्पेशल डे है क्योंकि आज ग्रेट एक्टर की फिल्म आ रही है। मैं समझता हूं आपके अंदर मिक्स इमोशन्स हैं अभी। लेकिन मैं आपको बता दूं कि पुष्पा सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि एक्टिंग को लेकर जो आपका पैशन और लव है उसका रिफ्लेक्शन है। मैं आपको और आपके प्यार को बेस्ट ऑफ लक कहना चाहता हूं।'

रिजल्ट जो भी आए, आप ही मेरे हीरो

बेटे ने आगे लिखा, 'रिजल्ट जो भी आए, आप हमेशा मेरे हीरो रहोगे और आइडल भी। आपके यूनिवर्स में बहुत फैंस हैं, लेकिन मैं फिर भी आपका नंबर 1 फैन रहूंगा। एक प्राउड बेटे द्वारा लिखा ये नोट अपने टॉप आइडल के लिए।'

अल्लू बोले खुशनसीब हूं

अल्लू ने इस नोट को शेयर कर लिखा, 'मेरे बेटे अयान के प्यार ने मेरा दिल छू लिया। अब तक की मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि। खुशनसीब हूं ऐसा प्यार पाकर।'

पुष्पा 2 द रूल

पुष्पा 2 द रूल की बात करें तो यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा द राइज का दूसरा पार्ट है। फिल्म में अल्लू, पुष्पा का किरदार निभा रहे हैं तो रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली का। इन दोनों के अलावा फाहद फासिल भी हैं। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें