परेश रावल ने अक्षय कुमार के 25 करोड़ के नोटिस पर दिया जवाब, प्रियदर्शन ने कहा- सही किया
Hera Pheri 3: अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है और 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। परेश रावल और ‘हेरा फेरी 3’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस पर रिएक्ट किया है।

कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ विवादों में बनी हुई है। दरअसल, परेश रावल ने बीच में ही ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की घोषणा कर दी। इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड ऐक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये नुकसान की भरपाई का नोटिस भेज दिया। इस पूरे मामले में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के सपोर्ट में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि परेश ने फिल्म छोड़ने का फैसला करने से पहले मुझे कोई जानकारी नहीं दी थी।
क्या बोले प्रियदर्शन?
कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि प्रियदर्शन से क्रिएटिव डिफरेंस था, जिसकी वजह से परेश ने इस फिल्म से हटने का फैसला किया। हालांकि बाद में ऐक्टर न किसी तरह के मतभेद की बात को खारिज कर दिया। परेश रावल ने बताया कि उनके मन में प्रियदर्शन के लिए प्यार और इज्जत है। हमने पहले भी साथ में कई बेहतरीन फिल्में की हैं और आगे भी करते रहेंगे। दूसरी तरफ, प्रियदर्शन का कहना है कि परेश रावल ने उन्हें फिल्म छोड़ने की न ही वजह बताई है और न ही इस बारे में कुछ बात की है। अक्षय के नोटिस के सवाल पर उन्होंने कहा, "अक्षय ने अपनी मेहनत की कमाई लगाई है फिल्म में और उन्होंने फिरोज नाडियाडवाला से इसके राइट्स भी खरीदे हैं।"
‘मैंने उनसे पूछा भी कि वे…’
अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार और परेश रावल को डायरेक्ट करने के बाद अब प्रियदर्शन ‘हेरा फेरी 3’ में उनके साथ काम करने जा रहे थे। प्रियदर्शन ने कहा, “फिल्म शुरू होने से पहले, अक्षय ने मुझसे कहा था कि मैं परेश और सुनील दोनों से बात करूं। मैंने उनसे बात की थी और पूछा था कि वे इस फिल्म के लिए तैयार हैं? दोनों तैयार थे। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अचानक क्या हुआ। परेश ने अब तक मुझसे एक बारें में कोई बात नहीं की।”
नोटिस पर परेश का रिएक्शन
जब हिन्दुस्तान टाइम्स ने परेश रावल से संपर्क किया गया और अक्षय कुमार द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस के बारे में पूछा तो उन्होंने छोटा-सा जवाब दिया, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।