Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPhir Aayi Hasseen Dillruba Sunny Kaushal says He is Single Not Dating Sharvari Wagh Calls her good friend

सनी कौशल ने अपनी डेटिंग लाइफ पर तोड़ी चुप्पी, शारवरी वाघ को लेकर हुए सवाल पर दिया ये जवाब

  • फिर आई हसीन दिलरुबा एक्टर सनी कौशल ने हाल ही में अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा की है। उन्होंने शारवरी वाघ को लेकर भी बात की।

सनी कौशल ने अपनी डेटिंग लाइफ पर तोड़ी चुप्पी, शारवरी वाघ को लेकर हुए सवाल पर दिया ये जवाब
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 03:22 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म देखकर सनी कौशल की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में सनी कौशल ने उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर सवाल हुआ है। इसी के साथ उन्होंने शारवरी वाघ संग अपने रिश्ते पर भी बात की। विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने इस इंटरव्यू में साफ किया कि वो सिंगल हैं और शारवरी वाघ को डेट नहीं कर रहे हैं। 

शारवरी वाघ को डेट कर रहे सनी कौशल?

रौनक रजनी के रिलेशनशिट एडवाइस में सनी कौशल से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में सनी कौशल ने कहा कि वो सिंगल हैं। इसके बाद, होस्ट ने सीधे सनी कौशल से पूछ लिया कि क्या वो मुंज्या एक्ट्रेस शारवरी वाघ को डेट कर रहे हैं या नहीं? इस सवाल के जवाब में सनी कौशल ने कहा कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। 

वक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी में शामिल हुईं थी शारवरी वाघ

बता दें, सनी कौशल और शारवरी वाघ को अक्सर साथ में आउटिंग करते देखा जाता है। वहीं, दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरों पर क्यूट कमेंट्स भी करते हैं। मालूम हो, शारवरी वाघ सनी कौशल के भाई विक्की कौशल और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की शादी में भी शामिल हुईं थीं। 

सनी कौशल ने फिर आई हसीन दिलरुबा में निभाया अभिमन्यु का किरदार

अगर काम की बात करें तो सनी कौशल ने फिर आई हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी के साथ काम किया है। फिल्म 09 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है। फिर आई हसीन दिलरुबा में सनी कौशन ने कंपाउंडर अभिमन्यु का किरदार निभाया है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें