सड़क पर फट गई सनी कौशल की पैंट, विक्रांत मैसी ने बना लिया वीडियो, तापसी पन्नू बोलीं- जल्दी जूम करो
- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिर आई हसीन दिलरुबा के एक्टर सनी कौशल का वो वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सड़क पर बैठते वक्त उनकी पैंट फट जाती है।
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रमोशन पर टीम और स्टार कास्ट कड़ी मेहनत कर रही है। फिल्म की प्रमोशन एक्टिविटी के लिए पहुंचे विकी कौशल के भाई सनी कौशल को अजीब सिचुएशन का सामना करना पड़ा जब सड़क पर उनकी पैंट फट गई। सनी कौशल को जैसे ही पैंट फटने की आवाज आई, उनका इंस्टैंट रिएक्शन था- अरे यार, मेरी पैंट फट गई। इसके बाद सनी कौशल ने किस तरह सिचुएशन को मैनेज किया और बाकी के एक्टर्स का इस पर क्या रिएक्शन था? चलिए जानते हैं।
प्रमोशन इवेंट के दौरान फट गई सनी की पैंट
सनी कौशल सड़क पर कुछ करने के लिए बैठे थे जब उन्हें अचानक पैंट के फटने की आवाज आई। उन्होंने पीछे की तरफ हाथ लगाकर चेक किया कि क्या वाकई ऐसा हुआ है या उन्हें गलतफहमी हुई है। वीडियो रिकॉर्ड कर रहे विक्रांत मैसी का इंस्टैंट रिएक्शन था अरे काटो इसको। विक्रांत मैसी फौरन कैमरा बंद करने की कोशिश करते दिखाई पड़े। उधर तापसी पन्नू को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कहा- यह सबसे अजीब चीज है जिसके बारे में मैंने सुना है।
कमर पर टीशर्ट बांध घूमते दिखे सनी कौशल
इसके बाद सनी कौशल अपनी टीशर्ट को कमर पर बांधकर घूमते नजर आ रहे हैं, ताकि पीछे का हिस्सा ढंक सकें। एक शॉट में जब ई-रिक्शा पर बैठने के बाद सनी दोबारा कहते हैं कि मेरी पैंट फट गई है तो तापसी पन्नू मस्ती करते हुए कैमरा पर्सन से कहती हैं जल्दी जूम करो। वीडियो में विक्रांत और सनी कौशल को मस्ती करते देखा जा सकता है। वीडियो में एक जगह विकी कौशल भी फिल्म के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। विक्रांत को एक जगह तापसी के साथ तस्वीर खिंचवाते भी देखा जा सकता है।
वीडियो देखकर कमेंट्स में क्या बोली पब्लिक
वीडियो को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- क्या हसीन हंगामा मचा हुआ है। वहीं एक यूजर ने लिखा- सबसे अजीब लेकिन कमाल की चीज जो मैंने देखी। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- कल ही यह फिल्म देखी, क्या गजब का क्लाइमैक्स था। मजा आ गया। इसी तरह ढेरों लोगों ने फिल्म की तारीफ की है, वहीं कई सनी कौशल के मजे लेते नजर आए। बता दें कि तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था और अब दूसरे पार्ट को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।