Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPhir Aayi Hasseen Dillruba Actor Vikrant Massey got upset when fan started recording video without consent

विक्रांत मैसी का एयरपोर्ट पर वीडियो बनाने लगा फैन, भड़क एक्टर, बोले- मुझे बहुत गुस्सा आता है जब…

Phir Aayi Hasseen Dillruba Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उनपर बहुत ज्यादा गुस्सा आता है जो लोग उनकी प्राइवेसी का सम्मान नहीं करते हैं।

विक्रांत मैसी का एयरपोर्ट पर वीडियो बनाने लगा फैन, भड़क एक्टर, बोले- मुझे बहुत गुस्सा आता है जब…
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 02:29 PM
share Share

विक्रांत मैसी चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ आने वाला है। ये फिल्म 9 अगस्त के दिन रिलीज होगी इसलिए एक्टर इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान अपने फैंस पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा कब आता है। पढ़िए।

मुझे यह कहना नहीं चाहिए, लेकिन…

विक्रांत ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “अफसोस की बात है... मुझे यह कहना नहीं चाहिए, लेकिन मैं ऐसे लोगों से बहुत बहस करता हूं जो बस कैमरा निकालकर आपका वीडियो बनाने लगते हैं, वो ये नहीं देखते हैं कि मैं अपनी पत्नी के साथ खाना खा रहा हूं या अपने स्टाफ के साथ किराने का सामान ले रहा हूं।”

एयरपोर्ट पर हुई बहस

विक्रांत ने आगे कहा, "एक बार मैं एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक की लाइन में खड़ा था। मेरी टी-शर्ट फंस गई थी और मैं उसे निकाल रहा था। मैंने देखा एक व्यक्ति सिक्योरिटी चेक की लाइन से बाहर निकला और वहां खड़े होकर मेरा वीडियो बनाने लगा। मैंने कहा, ‘आप जू में आए हो क्या? थोड़ी तो गरिमा रखो।' आप पूछोगे तो मैं आपके साथ फोटो जरूर क्लिक करवाऊंगा और मैं ये खुशी-खुशी करूंगा, इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान नहीं करोगे तो…। किसी की सहमति के बिना उसका वीडियो बनाना सही नहीं है।”

आने वाले हैं 2 और प्रोजेक्ट्स

'फिर आई हसीन दिलरुबा' के बाद विक्रांत 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'सेक्टर 36' में नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें