बॉलीवुड की ये टाइम ट्रेवल फिल्म थी फ्लॉप, परेश रावल ने मूवी को बताया था सबसे बड़ी गलती
- साल 2003 संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस के साथ-साथ परेश रावल की एक फिल्म रिलीज हुई थी। संजय दत्त की फिल्म तो हिट साबित हुई थी, लेकिन परेश रावल की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। आज पहचान कौन में हम आपको उसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं।
19 दिसंबर, साल 2003 को बॉलीवुड की दो कॉमेडी फिल्में रिलीज हुई थीं। इसमें से एक फिल्म थी संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस जो हिट साबित हुई थी। वहीं जो दूसरी फिल्म रिलीज हुई थी वो फ्लॉप साबित हुई थी। दूसरी फिल्म में परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो परेश रावल ने इस फिल्म को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया था। इस फिल्म में परेश रावल के साथ इकबाल खान, फरीदा जलाल और कादर खान जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?
क्या आप पहचान पाए इस फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इस फिल्म का नाम बता रहे हैं। इस फिल्म का नाम था फंटूश। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें करिदारों को किरदार एक सदी से दूसरी सदी में यात्रा करते हैं। इस फिल्म को इम्तियाज पंजाबी ने डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
IMdb की रिपोर्ट की मानें तो परेश रावल ने इस फिल्म को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताई थी। उनका कहना था कि स्टोरी इतने अच्छे से सुनाई गई कि उन्होंने फिल्म में काम करने को हां कह दिया, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने देखा की प्रोड्यूसर फिल्म में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं ले रहा था। परेश रावल ने कहा कि वो फिल्म छोड़कर जाना चाहते थे, लेकिन इस तरह फिल्म को छोड़ना ठीक नहीं होता। इसलिए उन्होंने ये फिल्म की थी।
कितना था फिल्म का बजट, कितनी थी कमाई?
फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को लगभग 3.75 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने लगभग 4.41 करोड़ की कमाई की थी। यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें टाइम ट्रैवल दिखाया गया था। फिल्म को लगभग 150 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में परेश रावल के साथ-साथ गुलशन ग्रोवर, राइमा सेन, मोहम्मद इकबाल खान और नेतन्या सिंह भी नजर आए थे।
क्या था फिल्म का प्लॉट?
फंटूश कहानी है तीन दोस्तों अज्जू (अनुज), विक्रम (इकबाल खान) और जॉनी (परेश रावल) की। कहानी की शुरुआत 21वीं सदी से होती है। इन दोस्तों पर 10वीं सदी के राजा का मुकुट चुराने का आरोप लगता है। पुलिस से बचने के लिए तीनों दोस्त कार से भाग रहे होते। उनकी कार एक दीवार से टकराती है और वो 10वीं सदी में पहुंच जाते हैं। इसके बाद, वहां वो राजा (गुलशन ग्रोवर) से मिलते हैं। अज्जू को राजा की एक बेटी से प्यार हो जाता है। यह एक टाइम ट्रैवल वाली कॉमेडी फिल्म थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।