Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon 18 Years Ago Saif Ali Khan played khalnayak got slapped 20 times Omkara flopped on box office

पहचान कौन? 18 साल पहले आई इस फिल्म के लिए सैफ को खाने पड़े 20 थप्पड़, बॉक्स ऑफिस पर हो गई थी फ्लॉप

  • साल 2006 में सैफ अली खान की एक फिल्म आई थी। फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म के एक सीन में हिरोइन को सैफ अली खान को थप्पड़ मारना था। उस दौरान सैफ को 18 से 20 थप्पड़ पड़े थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 12:06 PM
share Share

सिनेमाघरों में जल्द ही सैफ अली खान की फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, यह पहली बार नहीं होगा जब सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभाएंगे। साल 2006 में आई एक फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का किरदार निभाया था। सैफ अली खान के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, इसी फिल्म के शूट के दौरान सैफ अली खान को 18 से 20 थप्पड़ खाने पड़े थे। 

सैफ अली खान बने थे विलेन

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? इस फिल्म का नाम है ओमकारा। फिल्म में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन बाद में यह फिल्म लोगों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। सैफ अली खान के किरदार को इतना पसंद किया गया कि लोगों को आज भी वो किरदार पसंद है। 

सीन के लिए खाए 18 से 20 थप्पड़

फिल्म के क्लाइमेक्स में एक सीन है जहां कोंकणा सेन का किरदार सैफ अली खान को थप्पड़ मारता है। सीन कुछ ऐसा था कि अजय देवगन का किरदार अपनी पत्नी (करीना कपूर) को मार चुका है। उसके बाद लंगड़ा त्यागी की पत्नी (कोंकणा सेन) वहां पहुंचती हैं। जब सैफ वहां आते हैं तो वो सैफ को थप्पड़ मारती हैं। फिल्म में तो कोंकणा सेन दो थप्पड़ मारती ही नजर आती हैं, लेकिन रिहर्सल की वक्त सैफ अली खान को 18 से 20 थप्पड़ पड़ते हैं। 

ऐसे आया थप्पड़ वाला सीन

मीडिया में मौजूद जानकारी के मुताबिक, रिहर्सल के वक्त फिल्म में थप्पड़ का कोई जिक्र नहीं है। पर जब रिहर्सल चल रही होती तो उसमें डायलोग और एक्टिंग काफी बनावटी नजर आती है। बाद में कोंकणा सेन कहती हैं कि वो सैफ को सीन के लिए थप्पड़ मारेंगी। सैफ थप्पड़ खाने को तैयार हो जाते हैं। इस शूट की रिहर्सल के दौरान ही सैफ को 18 से 20 थप्पड़ खाने पड़ते हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा का बजट लगभग 25 करोड़ था। वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में लगभग 23 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने अपने बजट से भी कम कमाई की थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें