Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT crime drama Web Series Paatal Lok 2 release date Jaideep Ahlawat Ishwak Singh will come on Amazon Prime Video

‘पाताल लोक 2’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, कुछ ऐसी होगी इस क्राइम ड्रामा सीरीज की कहानी

  • अमेजन प्राइम वीडियो ने साल 2024 के खत्म होने से पहले ओटीटी लवर्स को खुशखबरी दी है। अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 02:11 PM
share Share
Follow Us on

मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' से जुड़ा अपडेट आया है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'पाताल लोक 2' से जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया था। वहीं अब उन्होंने सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में जयदीप अहलावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग मेन रोल में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी सीरीज?

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पाताल लोक सीजन 2' अगले साल 17 जनवरी से स्ट्रीम होगी। इसके आठ एपिसोड्स का प्रीमियर देश के 240 से ज्यादा देशों में होगा। इस क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब उनका यह इंतजार खत्म होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:अपनी वॉच लिस्ट में एड करें ये फिल्में-सीरीज, इस हफ्ते ओटीटी पर हो रही हैं रिलीज
ये भी पढ़ें:ये हैं साल 2024 में रिलीज हुई साउथ की 17 फिल्में, ओटीटी पर हिंदी में देखें
ये भी पढ़ें:OTT के टॉप 10 शोज की लिस्ट, कपिल दूसरे नंबर पर, तो फिर नंबर वन कौन?

कुछ ऐसी होगी 'पाताल लोक 2' की कहानी

कुछ दिन पहले मेकर्स ने ‘पाताल लोक 2’ का टीजर रिलीज किया था। सामने आए टीजर में खून से लथपथ जयदीप, गुंडो से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे थे। एक शॉट में उनकी कलाई पर तारीख XV.XII.XCVII टैटू दिखाया गया था जिसका मतलब दिसंबर 15, 1997 था। इस टैटू ने लोगों का दिमाग हिलाकर रख दिया। बता दें, पिछले सीजन की ही तरह दूसरे सीजन की भी कहानी हाथीराम और इमरान अंसारी के आसपास ही बुनी गई है। हालांकि, इस बार सीरीज में तिलोत्तमा शोम और अनुराग अरोड़ा जैसे नए कलाकार नजर आने वाले हैं।

यहां देखिए जयदीप का फर्स्ट लुक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें