Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडorry replies people who bully him after farah khan cringe comment says he ate leftover food and used to sell himself
मैंने खुद को बेचा, दोस्तों की जूठन खाई और चोरी की… फराह खान पर भड़के ओरी ने बताया कैसे बने अमीर

मैंने खुद को बेचा, दोस्तों की जूठन खाई और चोरी की… फराह खान पर भड़के ओरी ने बताया कैसे बने अमीर

संक्षेप: ओरी क्या करते हैं ये बात अब तक रहस्य है। एक रील में ओरी ने अपना संघर्ष की कहानी सुनाई है और बताया है कि कैसे खुद को बेचकर पैसे कमाए। ओरी ने यह भी लिखा है कि वह दोस्तों का बचा खाना खाते थे और चोरी भी की है।

Thu, 9 Oct 2025 12:50 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि की लाइफ और इनकम का सोर्स लोगों के लिए आज भी मिस्ट्री है। अब एक रील में ओरी ने अपना स्ट्रगल बताया है और कहा है कि उन्होंने खुद को बेचकर पैसे कमाए हैं। लिहाजा किसी को उनका मजाक उड़ाने का हक नहीं है। बता दें कि फराह खान ने ओरी की एक रील पर ऐसा कमेंट किया था जो शायद ओरी को रास नहीं आया। ओरी ने वो कमेंट भी रील में लगाया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बुली करने वालों को जवाब

ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है। इसमें वह बोल रहे हैं, 'मैं देख रहा हूं कि कई लोग वीडियो पोस्ट करके मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और बुली कर रहे हैं कि मैं अपनी सिक्योरिटी और रिंग लाइट पब्लिक में लेकर गया। वहां उन लोगों ने बारिश में मुझे लिप सिंक करते हुए शूट किया। दोस्तों मैंने एक मॉल के शू सेक्शन से काम की शुरुआत की थी।'

खुद को बेचकर कमाया पैसा

ओरी आगे बोलते हैं, 'मैं लोगों को पर्सनल असिस्टेंट रहा हूं, मैं अपनी पूरी जिंदगी जानता हूं, आपको पता है कि ये कितनी शर्मिंदगी की बात है? मैं बस पकड़ने के लिए सुबह जल्दी जागता था, ताकि अपने दिन की शुरुआत कर सकूं। मैंने वोग इंडिया में काम किया है। मैं जापान के हाई एंड रेस्ट्रॉन्ट में होस्टिंग करता था। मुझे अपने दोस्तों की टेबल पर जो बचा खाना दिखता था वो मैं खा लेता था। गुजारा करने के लिए मैंनो चोरियां की हैं। जी हां, मैंने चोरी की है। कभी-कभी मैं खुद को बेच देता था और मैं इसमें बहुत अच्छा हूं। तो मैं कहूंगा कि ये काफी अच्छा काम है। मैं अपने गार्ड्स को पब्लिक में ले गया, वहां अपनी बेस्ट लाइफ को शूट करवाया। कोई कैसे इस चीज का मजाक उड़ा सकता है।'

फराह खान बनीं निशाना?

ओरी का ये वीडियो एक तरह से फराह खान को भी जवाब था। ओरी ने इसमें फराह खान का कमेंट भी लगाया है। इसमें फराह ने उन्हें 'क्रिंज' लिखा था। ओरी रीसेंटली फराह खान के व्लॉग के लिए शूट कर चुके हैं। उनका बारिश वाला वीडियो शूट के बाद था जिस पर फराह ने क्रिंज लिखा फिर ओरी ने जवाब दिया।

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।