पिता हार्दिक पांड्या के घर इस तरह वक्त बिता रहा है उनका बेटा अगस्त्य, सामने आई तस्वीर
- करीब डेढ़ महीने पहले नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य संग अपने घर सर्बिया चली गई थीं। सार्बिया से नताशा लगातार कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंसे साथ जुड़ी रहती थीं।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक बीते दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे। दोनों के अलगाव की खबर ने फैंस को काफी निराश किया था। इसके बाद फैंस का दिल तब और ज्यादा टूट गया जब वो अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई थीं। वहीं, अब डेढ़ महीने बाद नताशा वापस मुंबई लौट आई हैं। मुंबई आते ही अगस्त्य अपने पापा हार्दिक से मिलने उनके घर पहुंचा। हाल ही में हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने अगस्त्य की तस्वीर शेयर थी। वहीं, अब नताशा ने एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अगस्त्य मस्ती करता नजर आ रहा है।
बच्चों संग मस्ती करता दिखा अगस्त्य
नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं। इसमें से एक तस्वीर ऐसी है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। ये तस्वीर नताशा के बेटे अगस्त्य की है। इस फोटो में अगस्त्य बच्चों के साथ एक टब में सैंड से खेलता नजर आ रहा है। पास में कई सारे खिलौने भी रखे हैं। बच्चे जमकर सैंड में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, तस्वीर में किसी भी बच्चे का फेस नजर नहीं आ रहा है।
सर्बिया से शेयर की थीं कई तस्वीरें
बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य संग अपने घर सर्बिया चली गई थीं। सार्बिया से नताशा लगातार कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंसे साथ जुड़ी रहती थीं। साथ ही नताशा के अपेडट जानकर फैंस भी काफी खुश नजर आते थे। याद दिला दें कि नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तपने तलाक की जानकारी फैंस को थी। पोस्ट में बताया था कि दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।