Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNaga Chaitanya responds to fan asking when will you learn acting in front of sai pallavi before release of Thandel

आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?, दर्शक के इस सवाल का नागा चैतन्य ने दिया जवाब, बोले- क्या मतलब?

  • Naga Chaitanya: ‘थंडेल’ की रिलीज से पहले नागा चैतन्य से एक दर्शक ने पूछा, ‘आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?’ पढ़िए नागा चैतन्य ने उसके इस सवाल का क्या जवाब दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?, दर्शक के इस सवाल का नागा चैतन्य ने दिया जवाब, बोले- क्या मतलब?

नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ 7 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साई पल्लवी भी हैं। ऐसे में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मिलकर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान नागा चैतन्य ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। सामने आए वीडियो में साई पल्लवी, नागा चैतन्य से फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब मांगती नजर आ रही हैं।

नागा चैतन्य के करियर और ‘थंडेल’ से जुड़े सवाल पूछते वक्त साई पल्लवी ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर नागा चैतन्य थोड़ी देर के लिए शांत हो गए। साई पल्लवी ने पूछा, “आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?” जैसे ही उन्होंने ये पूछा, नागा चैतन्य कैमरे की तरफ एकटक देखने लगे। नागा चैतन्य ने कहा, “मैं एक्टिंग कब सीखूंगा से आपका क्या मतलब है?”

इसके बाद नागा चैतन्य ने मुस्कुराते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं, ये कंटीन्यूअस प्रोसेस। आपको हर वक्त कुछ न कुछ नया सीखते रहना पड़ेगा। आप कभी भी सीखना बंद नहीं कर सकते हो। अगर आपने सीखना बंद कर दिया तो आप कभी भी एक एक्टर के तौर पर आगे नहीं बढ़ पाओगे। मैंने अभी तक एक्टिंग नहीं सीखी है; मैं अभी भी हर दिन सीखता रहता हूं।”

नागा चैतन्य को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म ‘कस्टडी’ में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। नागा चैतन्य ने आमिर खान की साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था। हालांकि, ये फिल्म भी उन्हें ज्यादा फेम नहीं दिला पाई थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘थंडेल’ लोगों को कैसी लगती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें