Mukesh Khanna calls Mahabharat actors chhichhoras मुकेश खन्ना बोले, बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ की पूरी कास्ट ‘छिछोरों’ से भरी हुई थी, Bollywood Hindi News - Hindustan

मुकेश खन्ना बोले, बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ की पूरी कास्ट ‘छिछोरों’ से भरी हुई थी

मुकेश खन्ना ने बताया कि उस जमाने में ‘महाभारत’ बनाने वाले बीआर चोपड़ा के बेटे रवि की सोच बहुत खराब थी। इतना ही नहीं, मुकेश खन्ना ने ये भी दावा कि बाकी स्टार कास्ट भी छिछोरी थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 July 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश खन्ना बोले, बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ की पूरी कास्ट ‘छिछोरों’ से भरी हुई थी

बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने चौंका देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा ‘महाभारत’ की पूरी स्टार कास्ट ‘छिछोरी’ थी। उन्होंने ये भी बताया कि बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा उनसे क्या कहते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह ‘महाभारत’ की स्टार कास्ट से डिस्टेंस बनाकर क्यों रहते हैं। पढ़िए।

‘जिसके सबसे ज्यादा अफेयर्स, वही असली’

मुकेश खन्ना ने वीटीवी गुजरात को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे ये लव अफेयर्स समझ नहीं आते। मैं लव अफेयर्स करने की बजाए अपना काम करना ज्यादा बेहतर समझता हूं। मुझे आज भी रवि चोपड़ा (बीआर चोपड़ा के बेटे) की कही एक बात याद है... मैं उस पर आज भी हंसता हूं, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है... महाभारत की पूरी कास्ट, माफ कीजिए ‘छिछोरों’ से भरी हुई थी। रवि चोपड़ा कहते थे, ‘जिस आदमी के सबसे ज्यादा अफेयर्स होते हैं, वही असली मर्द होता है।’ मैं इस पर हंसता इसलिए हूं क्योंकि अफेयर्स की संख्या किसी को मर्द नहीं बनाती। एक असली मर्द वो होता है जो अपने परिवार का ख्याल रखता है।”

मुकेश खन्ना मेंढकों के बीच एक राजकुमार हैं

मुकेश खन्ना ने बताया कि ‘महाभारत’ की टीम को धीरे-धीरे ये बात समझ आ गई थी कि वह उनकी सोच से सहमत नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, "महाभारत में काम करने वाली एक गुजराती अभिनेत्री से एक बार एक इंटरव्यू में उनके को-एक्टर्स के बारे में पूछा गया था और उन्होंने कहा था, ‘मुकेश खन्ना मेंढकों के बीच एक राजकुमार हैं।’

‘महाभारत’ के सेट पर आखिरी दिन क्या हुआ?

जब इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना से शूटिंग के आखिरी दिन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, “आखिरी दिन के कुछ वीडियोज इंटरनेट पर हैं। आप वीडियोज में भी देखिएगा, मैंने दूरी बनाए रखी। वे रो रहे थे और एक-दूसरे के आंसू पोंछ रहे थे, लेकिन मुझे मजा आ रहा था। मेरी शूटिंग थोड़ी पहले खत्म हो गई थी...।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।