Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMrunal Thakur old video saying Madly in love with Virat Kohli Actress Reacts says stop it

'मैं पागलों की तरह विराट कोहली से…', मृणाल ने क्रिकेटर पर दिए अपने इस बयान पर तोड़ी चुप्पी

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने विराट कोहली को दिए अपने एक पुराने बयान पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं मृणाल ठाकुर ने क्या दिया था बयान।

'मैं पागलों की तरह विराट कोहली से…', मृणाल ने क्रिकेटर पर दिए अपने इस बयान पर तोड़ी चुप्पी
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 01:53 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर अपने एक पुराने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने फिल्म जर्सी के प्रमोशन के वक्त क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बयान दिया था। उन्होंने विराट कोहली के साथ प्यार में होने की बात कही थी। सोशल मीडिया पर मृणाल का ये बायन एक बार फिर वायरल हुआ तो अब एक्ट्रेस ने खुद इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मृणाल ठाकुर ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में काम किया है। वो हिंदी टीवी सिरियल में भी काम कर चुकी हैं।

क्या बोलीं मृणाल ठाकुर?

इंस्टेंट बॉलीवुड पेज ने पोस्ट शेयर किया है उसमें मृणाल ठाकुर की तस्वीर के साथ विराट कोहली की तस्वीर का कटआउट लगा है। उसी पोस्ट में मृणाल ठाकुर का बयान लिखा है। इसी पोस्ट पर मृणाल ठाकुर ने कमेंट करके लिखा है- बस भी करो।

मृणाल ठाकुर का कमेंट

विराट कोहली को लेकर क्या बोली थीं मृणाल ठाकुर?

साल 2022 में मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर नजर आए थे। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। इसी फिल्म के प्रमोशन के वक्त मृणाल ने कहा था- एक वक्त ऐसा था जब मैं विराट कोहली के प्यार में पागल थी। मैनें अपने भाई की वजह से क्रिकेट पसंद करना शुरू किया था, जो विराट कोहली का बड़ा फैन है। 5 साल पहले उसके साथ स्टेडियम में बैठकर लाइव क्रिकेट देखने की मेरी खूबसूरत यादें हैं। मुझे याद है मैं ब्लू जर्सी पहनकर टीम इंडिया को चीयर करती थी। इसके बाद मैं क्रिकेट बेस्ड फिल्म जर्सी का हिस्सा भी बनी।"

मृणाल ने इंस्टेंट बॉलीवुड पेज पर शेयर किए गए पोस्ट पर कमेंट किया और अब लोग उस कमेंट की चर्चा कर रहे हैं। रेडिट पर इस पोस्ट को मृणाल के कमेंट के साथ रीशेयर किया गया है। इस कमेंट को एक यूजर ने लिखा कि इनके कमेंट से ऐसी वाइब क्यों आ रही है कि ये सच है और अब उन्हें शर्म आ रही है। वहीं, एक ने लिखा कि क्या मेरे साथ किसी और को भी ये लग रहा है कि ये कमेंट व्यंगात्मक है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें