'जाकर चूहे मारने वाला जहर खा लो', निशांत ने बताया 'मिसेज' के बाद मर्दों ने किए ऐसे-ऐसे मैसेज
Mrs Fame Nishant Dahiya: सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज में मेल लीड रोल करने वाले निशांत दहिया ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए कैसे-कैसे रिएक्शन मिले हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज' रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गई। सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और हर तरफ इसके बारे में बातें होने लगीं। आरती कादव के निर्देशन में बनी यह फिल्म ऋचा नाम की एक लड़की की कहानी है जो डांसर है और उसकी शादी एक डॉक्टर से होती है। शादी के बाद कैसे धीरे-धीरे उसे अपने सच का पता चलता है और इस बात का अहसास होता है कि वह एक बहुत बुरे दलदल में फंस चुकी है जिससे निकलना मुश्किल है।
निशांत को औरतों से मिली रोल के लिए तारीफ
फिल्म में मेल लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर निशांत दहिया ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि कैसे इस फिल्म के लिए उन्हें काफी एग्रेसिव रिएक्शन्स मिले हैं। क्योंकि फिल्म में निशांत का किरदार अपनी पत्नी को अब्यूज करने वाले एक पति का किरदार है, तो ऐसे में फिल्म देखने के बाद उन्हें मिले ज्यादातर रिएक्शन्स काफी शॉकिंग थे। फिल्म में दिवाकर का किरदार निभाने वाले निशांत दहिया ने बताया, "मुझे मेरे किरदार के लिए बहुत सारा प्यार और नफरत मिली है। मुझे औरतों से ऐसे प्यारे मैसेज आए हैं, जिन्होंने बताया कि उन्हें मेरे किरदार दिवाकर से नफरत है लेकिन वो मेरे काम की तारीफ करना चाहेंगी।"
दिवाकर का रोल करने के लिए पड़ी गालियां
निशांत ने बताया, "लेकिन जो सबसे एक्सट्रीम रिएक्शन मुझे मिला वो एक आदमी का था। उस आदमी ने मुझे मैसेज किया जिसमें लिखा तुम कितने घटिया एक्टर हो, जाओ जाकर चूहे मारने वाला जहर खा लो।" निशांत ने बताया कि उस शख्स ने उन्हें मैसेज में ढेर सारी गालियां लिखी थीं। अगर उन्हें यह सब किसी लड़की ने भेजा होता तो बात समझ में आती लेकिन मुझे यह मैसेज एक आदमी ने भेजा था। मुझे लगता है कि चीजें दिवाकर के बारे में ज्यादा रहीं, उन्हें इस किरदार के बारे में कुछ बहुत खराब लगा और इसने उनके मन के किसी हिस्से को छू लिया।"
मर्दों से आए थे निशांत को ऐसे-ऐसे मैसेज
एक्टर ने बताया कि इसके बाद उन्हें किसी से एक बहुत अजीब सा मैसेज आया था जो उन्हें पूरी तरह याद नहीं लेकिन उसमें कहीं लिखा था कि तुम एक एक्टर होने के लायक ही नहीं हो। क्योंकि अगर तुम एक्टर होने के लायक होते तो तुम इतने घटिया किरदार को करना स्वीकार ही नहीं करते। तुम्हें कौन सा किरदार लेना है इसकी समझ ही नहीं है। निशांत ने बताया, "अगर आप नजरें घुमाकर देखें तो 95% मर्द दिवाकर जैसे ही हैं। मैं झूठ नहीं बोल रहा, यह बिलकुल सच है। मुझे लगता है कि यहां पर चीजें खुद को एक बार देखने के बारे में भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।