
मां जया बच्चन से ज्यादा पत्नी ऐश्वर्या से डरते हैं अभिषेक? बहन श्वेता ने रियलिटी शो में खोल दी पोल!
संक्षेप: मां जया बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन में किससे ज्यादा डरते हैं अभिषेक बच्चन? करण जौहर के साथ बातचीत में अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन ने दिया था यह जवाब।
Aishwarya Rai Bachchan: सीनियर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन की वीडियो क्लिप अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। जया कभी फोटोग्राफर्स को तो कभी फैंस को तमीज का पाठ पढ़ाती नजर आ जाती हैं। देखने वाले को लग सकता है कि जया बच्चन घर के सदस्यों के साथ भी बहुत सख्त होंगी और शायद अभिषेक बच्चन उनसे काफी डरते होंगे। लेकिन अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन के मुताबिक मामला कुछ और ही है। कॉफी विद करण में श्वेता बच्चन ने अपने भाई अभिषेक के बारे में कुछ ऐसा बताया कि फैंस के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया।

पत्नी और मां में किससे डरते हैं अभिषेक?
करण जौहर होस्टेड रियलिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' में जब अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन एक साथ मौजूद थे, तब बातचीत के दौरान एक काफी मजेदार बात सामने आ गई। अब यह पुराना क्लिप फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान अभिषेक बच्चन से कुछ ऐसा पूछ लिया जिसकी उन्हें शायद ही उम्मीद रही हो। करण जौहर ने पूछा, "आप अपनी पत्नी और अपनी मां, में किससे ज्यादा डरते हैं?" अभिषेक ने जवाब दिया- मां।
बहन श्वेता बच्चन ने खोली भाई की पोल?
लेकिन श्वेता बच्चन ने तुरंत बात में दखल देते हुए कहा- पत्नी। अभिषेक बच्चन को अपनी बहन का जवाब ठीक नहीं लगा और उन्होंने सख्त लहजे में कहा- यह मेरा रैपिड फायर है ना, तुम चुप रहो। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता इंटरनेट पर पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा था। चर्चा थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच चीजें ठीक नहीं हैं और दोनों के अलग होने की पूरी संभावना है। हालांकि समय के साथ ये सारी बातें महज अफवाह साबित हुईं और अभिषेक-ऐश्वर्या को साथ स्पॉट किया गया।

लेखक के बारे में
Puneet Parasharलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




