Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMost expensive Netflix series ever made it cost Rs 500 crore per episode
ये है नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी वेब सीरीज, हर एपिसोड को बनाने में लगे हैं 500 करोड़

ये है नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी वेब सीरीज, हर एपिसोड को बनाने में लगे हैं 500 करोड़

संक्षेप: आइए आपको नेटफ्लिक्स की उस वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिसके एक एपिसोड का बजट 500 करोड़ रुपये है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी वेब सीरीज है।

Fri, 10 Oct 2025 07:44 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

नेटफ्लिक्स की एक सुपरहिट साइंस फिक्शन सीरीज है जिसके अभी तक चार सीजन आ चुके हैं और अब इसका पांचवा सीजन आने वाला है। पांचवें सीजन का बजट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि पांचवें सीजन के हर एपिसोड को करीब 450 से 550 करोड़ रुपये (50–60 मिलियन डॉलर) में बनाया गया है और कुल 8 एपिसोड रिलीज होने वाले हैं। मतलब सीरीज का कुल बजट करीब 4400 करोड़ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सीरीज का नाम

इस सीरीज का नाम ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इसका पांचवां सीजन आने वाला है। मेकर्स ने वादा किया है कि पांचवां सीजन हर मायनों में “सबसे इमोशनल और सबसे बड़ा” होगा। शो में 80 के दशक की नॉस्टेल्जिक वाइब, जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स और हॉलीवुड लेवल के सेट्स भी देखने को मिलेंगे।

हर एपिसोड एक फिल्म जैसा

इस बार हर एपिसोड की लंबाई 90 से 120 मिनट रखी गई है और पूरे सीजन को कुल आठ एपिसोड में बांटा गया है। मतलब पांचवें सीजन का रनटाइम 11 घंटे से ज्यादा रहेगा।

कब रिलीज होगा पांचवां सीजन?

फैंस के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। नेटफ्लिक्स ने ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की रिलीज डेट्स का ऐलान कर दिया है—

-पहले चार एपिसोड: 26 नवंबर को रिलीज होंगे

-अगले तीन एपिसोड: 25 दिसंबर को दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे

-फिनाले एपिसोड: 31 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा

यानी नवंबर से दिसंबर तक फैंस के लिए यह साल का सबसे बड़ा सिनेमैटिक ट्रीट साबित होगा।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।