मिथुन के बुरे वक्त में प्यार ठुकरा गई थी गर्लफ्रेंड, स्टार बनने के बाद मिलकर बोले- अगर तुमने ना गई होती…
- मिथुन चक्रवर्ती ने सा रे गा मा पा के दौरान अपने इश्क का किस्सा सुनाया। बताया कि वह जिसके प्यार में पागल थे, वह उन्हें छोड़ गई थी। फिर एक दिन एरोप्लेन में मिली…
मिथुन चक्रवर्ती ने सा रे गा मा पा शो के दौरान अपनी लव लाइफ से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नए-नए आए थे तो उन्हें प्यार हो गया था। पर उनके स्ट्रगल को देखकर लड़की उन्हें छोड़ गई थी। इंट्रेस्टिंग बात ये हुई की जब मिथुन सक्सेसफुल हो गए तो वह लड़की उन्हें प्लेन में मिली। वह उनसे आंखें नहीं मिला पा रही थी और कहा कि उसने गलती कर दी। फिर मिथुन ने उसे समझाया कि वह उन्हें न छोड़ती तो आज वह खुद सुपरस्टार न बन पाते।
जब मिथुन को प्लेन में मिला पुराना प्यार
गुजरे जमाने में मिथुन चक्रवर्ती की लव लाइफ के कई किस्से सुर्खियों में रह चुके हैं। अब एक शो के दौरान उन्हें अपनी एक प्रेम कहानी सुनाई जो सफल नहीं हो सकी। मिथुन ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नए थे तो उन्हें एक लड़की से इश्क हो गया था। वह उसके प्यार में पूरी तरह से पागल थे। उस वक्त मिथुन का इंडस्ट्री में संघर्ष का समय था और वह लड़की उन्हें छोड़कर चली गई। मिथुन ने बताया कि एक बार एक प्लेन में उनकी उस लड़की से मुलाकात हो गई। तब तक वह सुपरस्टार बन चुके थे।
रो पड़ी लड़की
मिथुन ने बताया कि वह उठे और उससे मिलने गए। लड़की उनसे नजरें नहीं मिला रही थी तो उन्होंने पूछा कि वह उनकी ओर क्यों नहीं देख रही। मिथुन ने बताया कि लड़की ने अपना चेहरा घुमा लिया तो उन्हें लगा कि अपराधबोध हो रहा होगा। उसको समझाने के लिए मिथुन बोले कि उसने जो उस वक्त किया वो ठीक था। वह लड़की तुरंत रोने लगी और कहा कि गलती हो गई। उसे मिथुन को नहीं छोड़ना चाहिए था। मिथुन ने उसे शांत करने की कोशिश की और कहा, शायद तुम नहीं करती तो ये लेजेंड नहीं बन पाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।