Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmithun Chakraborty first wife Helena luke last post she wrote about feeling weird people comment she had prenomination

मिथुन की एक्स-वाइफ हेलेना ने मौत के पहले लिखा ऐसा पोस्ट, लोग बोले- आभास हो गया था

  • हेलेना ल्यूक के निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने इसमें लिखा था कि बहुत अजीब लग रहा है और इसकी वजह समझ नहीं आ रही। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि वह बीमार चल रही थीं।

मिथुन की एक्स-वाइफ हेलेना ने मौत के पहले लिखा ऐसा पोस्ट, लोग बोले- आभास हो गया था
Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 02:55 PM
share Share

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक इस दुनिया में नहीं रहीं। वह हिंदी, गुजराती और मराठी थिएटर एक्ट्रेस थीं। हेलेना के निधन के बाद उनका लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। इसमें उन्होंने लिखा था कि बहुत अजीब सा लग रहा है, वजह नहीं समझ आ रही। अब हेलेना के जानने वाले इस पोस्ट पर अफसोस जता रहे हैं कि उन्होंने एंबुलेंस क्यों नहीं बुला ली।

करीबियों ने जताया दुख

हेलेना ल्यूक ने फेसबुक अकाउंट पर 3 नवंबर को पोस्ट किया है, अजीब सा महसूस हो रहा है। मिले-जुले इमोशंस हैं और समझ नहीं आ रहा क्यों... बहुत व्यथित हूं। इस पर उनकी करीबी ने लिखा है, ओह मेरी प्यारी हेलेना। हम तुम्हें बहुत याद करेंगे। काश तुमने बीती रात एंबुलेंस बुला ली होती। एक और ने लिखा है, काश मैंने फोन कर लिया होता। मैं वहां नहीं थी तुम्हें किसी की जरूरत थी। एक और ने लिखा है, हां ये पोस्ट देखा था। शायद उन्हें पहले से आभास हो रहा था। लोग हेलेना को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मिथुन को कहा थी पजेसिव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी वक्त हेलेना यूएसए में थीं। मिथुन और हेलेना शादी सिर्फ 4 महीने चली थी। स्टारडस्ट को उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था। इसमें बताया था कि मिथुन के साथ जुड़ने का उन्हें पछतावा है। हेलेना ने कहा था कि काश ऐसा न हुआ होता। हेलेना ने कहा था कि उन्होंने जब मिथुन को समझा तो पता चला कि वह बहुत इम्मैच्योर हैं। उन्होंने मिथुन को पजेसिव भी कहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें