Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMira Rajput Regrets Comparing Babies to Puppies Reacts on Hrithik Roshan Girlfriend Post

ऋतिक की गर्लफ्रेंड की पोस्ट पर मीरा राजपूत का रिएक्शन, बच्चों और पिल्लों वाली बात पर जताया अफसोस

  • Shahid Kapoor Wife Mira Rajput: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने जताया इस बात पर अफसोस। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड की बात का किया सपोर्ट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 03:46 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में सबा आजाद की सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने दरअसल पितृसत्तात्मक मानसिकता का विरोध करते हुए एक पोस्ट की थी। मीरा राजपूत ने फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में सबा आजाद की बात पर कहा कि परिवार में दोनों पार्टनर्स की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें परिवार में अपनी भूमिका निभाकर खुशी मिलती है क्योंकि इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलता है और आत्मनिर्भरता का भाव आता है।

सबा ने अपनी पोस्ट में लिखी थी यह बात

सबा की बात पर मीरा ने कहा कि किसी एक की पहचान उसके दूसरों के साथ जुड़ाव के आधार पर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी यह महसूस किया है लेकिन उन्हें लगता है कि यह एक तरह का आशीर्वाद है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से उन्हें कई मौके भी मिले। सबा ने सोशल मीडिया पर पितृसत्तात्मक मानसिकता को घेरते हुए लिखा था कि किसी डायरेक्टर को लगता है कि उन्हें काम की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वह एक कामयाब एक्टर को डेट कर रही हैं।

तब से लेकर अभी तक बहुत बदली है सोच

मीरा राजपूत ने बातों-बातों में अपने उस बयान पर भी पछतावा जाहिर किया जिसमें उन्होंने बच्चों की तुलना पिल्लों के साथ की थी। मीरा ने कहा कि शायद उन्होंने हल्की-फुल्की बातों में वह कह दिया होगा। उन्होंने कहा कि तब से लेकर अभी तक उनकी सोच काफी बदली है और उन्होंने समझा है कि क्यों उनके इस बयान को बहुत सराहा नहीं गया। मीरा ने कहा कि उस वक्त उनकी बातें उस वक्त के हिसाब से सही थीं, क्योंकि वह खुद को डिफेंड कर रही थीं।

हाउसवाइफ होना अपने आप में एक काम

मीरा राजपूत ने बताया कि उनकी शादी बहुत यंग एज में हो गई थी और बच्चे भी हो गए थे। शाहिद कपूर की पत्नी ने बताया कि हां एक हाउसवाइफ पैसा नहीं कमाती होगी लेकिन यह फिर भी अपने आप में एक काम है। मीरा ने इस बात पर जोर दिया कि माता और पिता दोनों को समान महत्व दिया जाना चाहिए। मीरा ने कहा कि तब लोगों ने उनके एक हाउसवाइफ होने पर सवाल उठाया था लेकिन बावजूद एक मॉर्डन इमेज के यह उनकी अपनी पारंपरिक चॉइज है।

कोर्ट केसों में चकरघिन्नी हुआ एल्विश यादव का दिमाग, बोले- काश ऐसा ना किया होता

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें