Mika Singh Slams Ranveer Allahbadia Appeals Authorities to Stop Such People ‘इन गधों को रोक नहीं सकते?’, रणवीर मामले पर भड़के मीका सिंह, बोले- हमें तो झट से नोटिस भेज देते, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMika Singh Slams Ranveer Allahbadia Appeals Authorities to Stop Such People

‘इन गधों को रोक नहीं सकते?’, रणवीर मामले पर भड़के मीका सिंह, बोले- हमें तो झट से नोटिस भेज देते

  • Mika Singh on Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया मामले पर भड़कते हुए मीका सिंह ने अथॉरिटीज को भी खरी खोटी सुनाई और कहा कि मैं या दिलजीत शराब पर कोई गाना गा दें तो झट से नोटिस आ जाता है, तुम्हें ये गधे दिखाई नहीं पड़ते?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
‘इन गधों को रोक नहीं सकते?’, रणवीर मामले पर भड़के मीका सिंह, बोले- हमें तो झट से नोटिस भेज देते

दिग्गज प्लेबैक सिंगर मीका सिंह ने विवादित बयान देने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को जमकर लताड़ा है। मीका सिंह ने जहां एक तरफ रणवीर को खरी खोटी सुनाई वहीं दूसरी तरफ 'इंडियाज गॉट लैटेंट' जैसा शो चलाने वाले समय रैना को भी घेरा। रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के साथ सेक्स को लेकर घटिया बयान दिया था जिसके चलते वह लीगल मामले में फंस चुके हैं, और साथ ही इंटरनेट पर भी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। मीका सिंह ने इस शो, और इसके कॉन्टेंट को वाहियात बताया और कंटेस्टेंट्स की भाषा को लेकर अपूर्व मुखीजा को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया।

"वो आपको बहुत सारा पैसा देते हैं और..."

मीका सिंह ने एक वीडियो में कहा, "रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को लेकर जो विवाद चल रहा है, मैंने वो एपिसोड देखा है। यह वाकई बहुत ही घटिया है। अजीब-अजीब गालियां दी जा रही हैं और इस दौरान वहां बैठी पब्लिक हंस रही है।" मीका सिंह ने साफ किया कि उन्हें शो के होस्ट से कोई दिक्कत नहीं है। सिंगर ने उन सेलेब्रिटीज पर सवाल उठाया जो बतौर जज या गेस्ट इस शो पर पहुंचते हैं। मीका सिंह ने कहा, "वो आपको बहुत सारा पैसा देते हैं और आप बस कूदकर वहां पहुंच जाते हो?"

मीका सिंह बोले- तुम्हारा फर्ज नहीं बनता?

बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दे चुके मीका सिंह ने कहा, "सिंगर्स भी यही कर रहे हैं। ऐसे शोज पर जाकर बैठ रहे हैं जहां भद्दी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। यह सब रोकने की जरूरत है।" मीका सिंह ने सिस्टम और समाज के दोहरे रवैये पर भी सवाल खड़े किए और पूछा, "जब दिलजीत दोसांझ या मैं शराब को लेकर कोई गाना गाते हैं तो हमें एक के बाद एक कई नोटिस भेज दिए जाते हैं। तुम लोगों को ये गधे नजर नहीं आते? तुम्हारा फर्ज नहीं बनता? सेलेब्रिटीज और सिंगर्स को फट से नोटिस भेज देते हो आप, इन गधों को रोक नहीं सकते?"

माफी के बाद भी नहीं थम रहा यह तूफान

मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगाम लगाए जाने की जरूरत है। साथ ही सिंगर ने युवा पीढ़ी से गालियों और अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही। बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के जिस बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है, उसके कुछ ही वक्त बाद यूट्यूबर ने इसके लिए यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि वो इस मामले में कोई सफाई नहीं देंगे। यूट्यूबर ने कहा कि वो उस टाइप के आदमी नहीं हैं जिनकी कॉमेडी पर बहुत अच्छी पकड़ हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।