मीनाक्षी शेषाद्री बोलीं- अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को आज भी काम मिल रहा है क्योंकि प्रेग्नेंसी…
- मीनाक्षी शेषाद्री का मानना है कि एक्टिंग की दुनिया में पुरुष कलाकार इसलिए लंबे वक्त तक काम कर लेते हैं क्योंकि उन पर घर, बच्चे और प्रेग्नेंसी की जिम्मेदारी नहीं होती है।
मीनाक्षी शेषाद्री बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। 1980 से करियर की शुरुआत करके 1996 तक उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इस दौरान बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स की हिरोइन भी बनीं। अपने रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने उन दिक्कतों पर बात की जो एक एक्ट्रेस के करियर को लंबा चलने से रोकती हैं। मीनाक्षी ने कहा कि पुरुषों के पास घर संभालने या बच्चा पैदा करने की जिम्मेदारी नहीं होती है। इस वजह से अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और धर्मेंद्र जैसे लोग अभी भी काम कर रहे हैं।
हीरो को नहीं करने पड़ते घर के काम
लहरें मेट्रो से बातचीत में मीनाक्षी बोलीं, 'कई वजहें हैं जिनके चलते मेल एक्टर्स इंडस्ट्री में ज्यादा दिन चलते हैं। यहां तक कि धर्मेंद्र, जीतेंद्र और अमिताभ बच्चन की जनरेशन, ये अभी तक काम कर रहे हैं। दूसरा फैक्टर ये है कि पुरुषों को घर के काम नहीं करने पड़ते। वह पूरी तरह खुद को करियर के लिए समर्पित कर सकते हैं। तीसरी बात उन्हें बच्चों, प्रेग्नेंसी या बच्चे बड़े करने की चिंता नहीं होती। ये सब एक औरत की ही जिम्मेदारी होती है। तो इसीलिए ये हीरो अभी तक मजबूती से चल पा रहे हैं।' मीनाक्षी ने यह भी कहा, 'बेशक लोग भी उन्हें पसंद कर रहे हैं। यह भी इम्पॉर्टेंट फैक्टर है।'
कमबैक की तैयारी में मीनाक्षी
मीनाक्षी ने इंटरव्यू के दौरान अपने को-स्टार के साथ काम के अनुभव पर भी बात की। बताया कि लोग बोलते थे कि राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा मूडी हैं लेकिन उनके साथ काम करके मीनाक्षी को कभी ऐसा नहीं लगा। मीनाक्षी फिल्मों में लंबे गैप के बाद वापसी की तैयारी में हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। एक इंटरव्यू में इशारा कर चुकी हैं कि उनके हिसाब की स्क्रिप्ट लिखेगा तब ही बात बन पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।