Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMeenakshi Seshadri Recalls Mosambis Were Thrown At Her And Jeetendra During Romantic Song

जब रोमांटिक शूट के दौरान मीनाक्षी शेषाद्रि और जीतेंद्र पर फेंकी गई मौसंबी, कहा- काफी दर्द हुआ था और आज तक...

मीनाक्षी शेषाद्रि अपने समय की टैलेंटेड और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मीनाक्षी ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिनकी तारीफ आज तक होती है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 05:35 AM
share Share

मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1983 में फिल्म हीरो के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था। मीनाक्षी ने ना सिर्फ बेहतरीन फिल्में दी हैं बल्कि कई एक्टर्स अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और जैकी श्रॉफ के साथ भी काम किया है। अब हाल ही में मीनाक्षी ने अपने करियर और फिल्मों में अपने एक्सपीरियंस को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे जीतेंद्र के साथ शूट करते वक्त उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं।

लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में मीनाक्षी ने चोली तेरे तन पर कसी-कसी की शूटिंग का एक्सपीरियंस बताया कि कैसे उस दौरान उन पर मौसंबी फेंके गए थे और उन्हें काफी दर्द हुआ था।

मीनाक्षी-जीतेंद्र पर फेंके मौसंबी

मीनाक्षी ने कहा, 'मैंने जीतेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है। सबसे बेस्ट याद जो उनके साथ की है वो जब हम ऊटी में गाने की शूटिंग कर रहे थे और हम पर कई मौसंबी फेंके गए थे। जब आप पर मौसंबी फेंकी जाती है तो दर्द होता ही है। उस दर्द को एक्सप्लेन नहीं कर सकते और सोचिए हम एक सेंसुअस गाने की शूटिंग कर रहे थे। मैं इसे कभी नहीं भूल सकती।'

शत्रुघ्न ने किया था मीनाक्षी के लिए कुछ खास

इसी इंटरव्यू के दौरान मीनाक्षी ने बताया कि शत्रुघ्न जो उस वक्त सेट पर लेट आने से काफी सुर्खियों में थे, वह उनके लिए टाइम पर आए थे। मैं चेन्नई में शूटिंग कर रही थी और मुंबई में दूसरी फिल्म के लिए आना था। मैंने शत्रुघ्न से रिक्वेस्ट की प्लीज सेट पर टाइम पर आना। वह इतने प्यारे हैं कि वह टाइम पर आ गए थे। उस सीन के बाद उन्होंने मुझसे कहा था कि इस बारे में किसी को मत बताना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें