Manushi Chhillar Denies Dating Sky Force Actor Veer Pahariya Said He Is My Good Friend मानुषी छिल्लर ने वीर पहाड़िया संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम शादी के दौरान मिले थे और...', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManushi Chhillar Denies Dating Sky Force Actor Veer Pahariya Said He Is My Good Friend

मानुषी छिल्लर ने वीर पहाड़िया संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम शादी के दौरान मिले थे और...'

  • पिछले कुछ वक्त से मानुषी का नाम वीर पहाड़िया संग जुड़ रहा है। उनके अफेयर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसे में अब मानुषी ने वीर संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
मानुषी छिल्लर ने वीर पहाड़िया संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम शादी के दौरान मिले थे और...'

पृथ्वीराज एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर अपनी खूबसूरती के चलते फैंस के दिलों पर राज करती हैं। मानुषी वैसे ते अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन इन दिनों वो अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले कुछ वक्त से मानुषी का नाम वीर पहाड़िया संग जुड़ रहा है। उनके अफेयर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसे में अब मानुषी ने वीर संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

लोग दूसरों की जिंदगी में दिलचस्पी लेते हैं

मानुषी छिल्लर ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को अपना इंटरव्यू दिया। मानुषी ने कहा, 'मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में लिखी गई बहुत सारी बातें पूरी तरह से झूठी हैं। लोगों को इस बात में एक खास दिलचस्पी होती है कि आपकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। मेरे कई दोस्त हैं और मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बहुत ज्यादा घूमती हूं, तो क्या ऐसा लगता है कि मुझे लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं है या अगर मैं अपने किसी पुरुष मित्र के साथ घूमती हूं, तो क्या लोग सोचेंगे कि हम डेटिंग कर रहे हैं? लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं ठीक हूं। यही मेरी जिंदगी है।'

वो मेरा एक अच्छा दोस्त है

इस इंटरव्यू में जब मानुषी से वीर पहाड़िया संग डेटिंग की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'हे भगवान, बेचारा वीर। ऐसा नहीं हो सकता। नहीं (हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं), बिल्कुल नहीं। वह एक अच्छा दोस्त है। वह इतना प्यारा था कि उसने मुझे एक शादी के दौरान कंपनी दी, जहां मैं किसी को नहीं जानती थी। बस इतना ही। लड़के के साथ मेरी यही एकमात्र बातचीत है।' आपको बता दें कि मानुषी छिल्लर ने साल 2022 में ऐतिहासिक ड्रामा सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो द ग्रेट इंडियन फैमिली और बड़े मियां छोटे मियां में नजर आईं। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं।

ये भी पढ़ें:सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फैंस ने लगाई मेकर्स को लताड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें