Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManoj Bajpayee Says He Looks Really Sexy Directors Cannot See That Sexiness In Me
मनोज बाजपेयी ने खुद को बताया सेक्सी, बोले- डायरेक्टर्स को लेकिन मुझमें...

मनोज बाजपेयी ने खुद को बताया सेक्सी, बोले- डायरेक्टर्स को लेकिन मुझमें...

संक्षेप: मनोज बाजपेयी का कहना है कि उन्हें वह काफी सेक्सी लगते हैं। लेकिन डायरेक्टर्स ने उन्हें कुछ किरदारों को लेकर स्टीरियोटाइप किया हुआ है। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोगों की लुक्स को लेकर क्या सोच है।

Tue, 16 Sep 2025 07:23 AMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में कई बेस्ट परफॉर्मेंस दी हैं। अब मनोज बाजपेयी ने बताया कि कैसे फिल्मों में एक्टर्स को उनके लुक्स और चेहरे को लेकर उन्हें स्टीरियोटाइप कर दिया जाता है। उन्हें उस हिसाब से रोल दिए जाते हैं। मनोज का कहना है कि वह अपनी नजरों में काफी सेक्सी हैं, लेकिन फिल्ममेकर्स को लगता है कि वह विलेन के लिए ही परफेक्ट हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मनोज ने बताई लुक्स को लेकर लोगों की सोच

न्यूज 18 से बात करते हुए मनोज ने कहा, 'डायरेक्टर्स के दिमाग में लिमिटेशन है। अगर वो लोग दिमाग ठीक से नहीं यूज करेंगे तो मैं क्या कर लूंगा? और ये सब कभी नहीं बदलेगा। कैलेंडर में जो भगवान होते हैं, एक्टर्स को वो लोग उसी रूप में देखना चाहते हैं। लेकिन क्या उन लोगों ने देखा है भगवान कैसे होते हैं? नहीं ना।'

खुद को बताया सेक्सी

मनोज ने आगे कहा, ‘मेरी नजरों में तो मैं बहुत सेक्सी हूं, लेकिन वे लोग स्टीरियोटाइप कर देते हैं कि उन्हें लगता है कि मेरा जैसा इंसान सिर्फ विलेन का रोल कर सकता है। लेकिन मुझे उनकी यह सोच इंसल्टिंग नहीं लगती। मैं तो बल्कि उन पर हंसता हूं कि उनकी फिल्मों को और एक्टर्स को देखने की कैपेसिटी कितनी लिमिटेड है। मैं सच में बहुत सेक्सी दिखता हूं। बस वे लोग मेरी सेक्सीनेस नहीं देख पाते।’

मनोज ने बॉक्स ऑफिस के साथ उनके अनहेल्दी ऑब्सेशन पर भी बात की। वह बोले, 'ये सिस्टम पूरा खराब हो गया है। तबसे सब खराब होने लगा है जबसे लोग बॉक्स ऑफिस को किंग मानने लगे हैं और इसके साथ ही, अलग-अलग प्लेटफार्मों पर कुछ बेहतरीन फिल्म रिव्यूवर्स सामने आ गए हैं। मैं उन्हें ग्याता बोलता हूं। उनकी सभी बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन गलत साबित होती हैं। वे लोग फिल्म रिव्यू नहीं करते, वे वे अपने भाग्य का पूर्वानुमान लगाते हैं। वे मौसम के पूर्वानुमान लगाने वालों की तरह हैं। पहले इससे काफी गुस्सा आता था, लेकिन अब नहीं क्योंकि मैं जिन फिल्मों को करता हूं, उन्हें बहुत प्यार, सपोर्ट मिलता है वो भी सही लोगों से।'

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।