Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManisha koirala recalled dening wearing bikini to a photographer and he said jo mitti hi pighalne mei sharmati ho

जब मनीषा कोइराला ने बिकीनी पहनने से किया मना, फोटोग्राफर बोला- जो मिट्टी पिघलने से…

  • मनीषा कोइराला ने 90 के दशक का वो वक्त याद किया है जब उन्होंने एक फोटोग्राफर को बिकीनी पहनने से मना कर दिया था तो उसने क्या जवाब दिया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 08:37 AM
share Share

मनीषा कोइराला ने रीसेंट वेब सीरीज हीरामंडी से जबरदस्त कमबैक किया है। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने पुराने दिनों को याद किया। बताया कि वह बिकनी पहनकर एक जाने-माने फोटोग्राफर के पास फोटोशूट करवाने गई थीं। साथ में उनकी मां भी थीं। पहले तो फोटोग्राफर ने उनकी तारीफ की फिर बिकीनी पहनने को कहा। जब मनीषा ने मना किया तो उस फोटोग्राफर ने उन्हें भारी-भरकम ज्ञान दिया था।

फोटोग्राफर को कहा ना

मनीषा ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया, मेरे करियर की शुरुआती दिनों में मुझे फोटो खिंचवाने के लिए कहा गया। एक बड़े फेमस फोटोग्राफर थे। मैं उनके पास अपनी मां के साथ गई। पहले तो उन्होंने कहा, 'तुम अगली सुपरस्टार हो वगैरह।' बाद में वह टू-पीस बिकीनी लेकर आ गए और मुझसे पहनने को कहा। मैंने उनसे कहा सर मैं इसे तब पहनती हूं जब बीच पर स्वीमिंग के लिए जाना होता है। लेकिन फिल्मों में जाने का अगर यही रास्ता है तो मैं ये नहीं करना चाही और मैं नहीं ये नहीं पहनूंगी।

मारा था बड़ा सा डायलॉग

मनीषा बोलीं, मैंने उनसे कहा कि या तो आप मुझे पूरे कपड़ों में शूट कीजिए वर्ना रहने दीजिए... मुझे याद है उन्होंने बड़ा सा डायलॉग मारा था। वह बोले थे, जो मिट्टी पिघलने से शरमाती हो उसकी मूर्ति कैसे बनाएं। मैं यह बात भूली नहीं हूं।

स्टार बनने पर फिर मिला फोटोग्राफर

मनीषा ने कहा कि उस वक्त लोगों की इसी तरह की मानसिकता होती थी। उन्होंने यह भी बताया कि जब वह बड़ीं स्टार बन गईं तो वही फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें लेना चाहता था। मिलने पर उसने तुरंत बात पलट दी और कहा कि उसे पता था कि बड़ी स्टार बनेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें