पैदा हुईं तो छाया मातम, पिता ने घर से निकाला, 22 साल में दीं 2 हिट फिल्में, जानें कितनी है नेटवर्थ
Guess Who: बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 22 साल के करियर में सिर्फ 2 हिट फिल्में दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है।

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में जगह बनाई। फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी, कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, बस काम किया। साल 2002 से लेकर साल 2017 तक एक के बाद एक फिल्में दीं और फिर पांच साल का ब्रेक ले लिया। ब्रेक के बाद दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया। क्या आपने इस एक्ट्रेस का नाम पहचाना? नहीं! आइए हम आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं।
पिता ने कहा- सरनेम हटा देना
इस एक्ट्रेस का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था। जब एक्ट्रेस का जन्म हुआ था तब उनके घर में मातम छा गया था। एक्ट्रेस के पिता उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे, लेकिन जब एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करने की बात कही तब पिता ने घर से निकाल दिया। उन्होंने यह तक कह दिया कि अपना सरनेम हटा देना। समझ आया हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं? हम मल्लिका शेरावत की बात कर रहे हैं।
लोगों ने की फायदा उठाने की कोशिश
मल्लिका का इंडस्ट्री के लोगों ने फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन मल्लिका ने कभी हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने अपने 22 साल के करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया, लेकिन हिट सिर्फ दो हो पाईं। इनमें से एक थी, 'मर्डर' (बजट-5 करोड़ रुपये, कमाई- 22.50 करोड़ रुपये और दूसरी थी ‘वेलकम’, जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ भी थे।
कितनी है नेटवर्थ?
मल्लिका शेरावत लॉस एंजेलिस में रहती हैं। हाल ही में वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये के आसपास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।