Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMalaika Arora Father Anil Mehta Postmortem Report Reveals death due to several injuries

किस वजह से हुई मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता ने बुधवार की सुबह घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। अनिल मेहता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 06:50 AM
share Share

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता का बुधवार सुबह निधन हो गया। इस दुख की घड़ी में मलाइका अरोड़ा के इंडस्ट्री के दोस्त और जाननेवाले उनके घर पहुंचे। अबतक की रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा के पिता ने बुधवार सुबह अपनी घर की बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, अनिल मेहता का पोस्टमार्टम भी पूरा हो चुका है और इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि अनिल मेहता की मौत शरीर पर कई चोटें लगने के कारण हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल मेहता के शरीर से विसरा को बचाकर रख लिया गया है ताकि इस मामले में आगे जांच में मदद मिल सके। 

मलाइका से की थी फोन पर बात

बता दें, मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात अनिल मेहता ने मलाइका अरोड़ा से फोन पर बात की थी। अनिल मेहता ने मलाइका से कहा था कि वो बीमार हैं और थक चुके हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर अमृता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह वीडियो अनिल मेहता की मौत से एक रात पहले का है। अनिल मेहता की मौत से एक रात पहले अमृता अरोड़ा ने उनसे मुलाकात की थी। वो जब उनसे मिलकर वापस जा रही थीं, वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है। 

मलाइका अरोड़ा के इस मुश्किल समय में उनके एक्स पति अरबाज खान, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर और कोरियोग्राफर टेरेंस जैसे कई सितारे उन्हें सान्त्वना देने पहुंचे। आज यानी गुरुवार को अनिल मेहता का अंतिम संस्कार किया जाना है। मलाइका ने इस दुख की घड़ी में मीडिया और शुभचिंतकों से उन्हें प्राइवेसी देने की अपील की है। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट डालकर पिता को श्रद्धांजलि दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें