Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMalaika Arora Father Anil Arora Dies by Suicide Mother Joyce tells what happened exactly Mumbai police statement

मलाइका के पिता की मौत सुसाइड या हादसा? मां ने पुलिस को क्या बताया

  • मलाइका अरोड़ा के पिता ने आज सुबह कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मलाइका की मां का बयान दर्ज कर लिया गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 11:03 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा के घर से आज बेहद दुखद खबर सामने आई। उनके पिता अनिल मेहता ने मुंबई के बांद्रा की एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि अनिल मेहता ने सुसाइड किया है, लेकिन पारिवारिक सूत्र इससे इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सच है कि बिल्डिंग से गिरने से उनकी मौत हुई है पर यह एक हादसा था। सूत्र का कहना है अनिल मेहता को कोई बीमारी नहीं थी और ऐसा कुछ भी नहीं था, जिसकी वजह वह सुसाइड करने की सोचते। हम पुलिस का पंचनामा मिलने पर आपको भेज देंगे, जिसमें घटना की सही जानकारी होगी।

इस बीच मुंबई पुलिस ने मलाइका की मां का बयान दर्ज किया है। मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने इस घटना के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है मलाइका की मां जोयस ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि अनिल मेहता हर रोज सुबह बालकनी में बैठकर न्यूजपेपर पढ़ते थे। 

जोयस ने पुलिस को क्या दिया बयान?

जोयस ने बताया कि बुधवार की सुबह जब उन्होंने अनिल की चप्पलें लिविंग रूम में रखी देखीं तो वो उनको (अनिल मेहता) ढूंढने के लिए बालकनी में पहुंचीं। उन्होंने कहा कि अनिल जब बालकनी में नहीं दिखे तो उन्होंने नीचे झांक कर देखा। उस समय वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था। मलाइका की मां ने यह भी कहा कि वो किसी भी तरह की बीमारी से नहीं जूझ रहे थे,  बस  घुटनों में दर्द था। अनिल मेहता ने मर्चेंट नेवी से वीआरएस ले लिया था। 

जांच से पता चलेगा हादसा या सुसाइड

दूसरी तरफ, पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चली है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके का पंचनामा कर सबूत जमा करना शुरू कर दिया है। उस इमारत के परिसर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है, जहां अनिल मेहता का शव मिला था। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने वारदात की जानकारी जुटाने के लिए इमारत के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। अनिल मेहता का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

मलाइका की इस मुश्किल घड़ी में इंडस्ट्री से उनके दोस्त और जानने वाले उनके पिता के घर पहुंच रहे हैं।मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान, अर्जुन कपूर भी वहां पहुंचे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें