Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMadalsa Sharma On Father In Law Mithun Chakraborty One Can Write An Unending Book On His Life

मिथुन चक्रवर्ती पर बहू मदालसा शर्मा बोलीं- कभी खत्म ना होने वाली किताब लिखी जा सकती है

मदालसा शर्मा अपने ससुर मिथुन चक्रवर्ती पर काफी प्राउड फील कर रही हैं। उनका कहना है कि वह डिजर्विंग हैं और अब पूरा परिवार साथ में इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने वाले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 01:45 PM
share Share

मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादासाहब फाल्के अवॉर्ड मिलने वाला है। इस बड़ी उपलब्धि पर ना सिर्फ एक्टर के फैंस बल्कि परिवार वाले भी काफी खुश हैं। अब मिथुन की बहू मदालसा शर्मा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। मदालसा जो पॉपुलर शो अनुपमा में काव्या का किरदार निभा चुकी हैं, उन्होंने कहा कि उनके ससुर मिथुन की लाइफ और काम पर एक कभी खत्म ना होने वाली किताब लिखी जा सकती है।

सोने के दिल वाले इंसान

मदालसा ने आईएएनएस से कहा, 'मेरे ससुर जी ग्रेट अचीवर हैं। उनकी पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है। वह ट्रेंड सेटर हैं। हमारे लिए वह भगवान हैं। उनका करिश्मा शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वह सोने के दिल वाले इंसान हैं।'

ससुर जी से क्या सलाह मिली

मदालसा ने आगे बताया कि मिथुन से उन्हें क्या सलाह मिलती है। उन्होंने कहा, 'उनसे एक सलाह जरूर मिलती है कि काम ही वर्कशिप है और चाहे जितना भी आप अचीव कर लो आपको हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए।'

सब करेंगे सेलिब्रेट

एक्ट्रेस ने कहा, 'क्योंकि हम सब जानते हैं कि आज वह इस ग्रेट अवॉर्ड के लिए सबसे ज्यादा डिजर्विंग फिल्म पर्सनैलिटी हैं। यह एक बड़ा सम्मान है। हम सब उनके लिए खुश हैं और उन पर गर्व है। हम पूरा परिवार इसे सेलिब्रेट करेंगे।'

अवॉर्ड मिलने पर डिस्को डांसर मिथुन ने कहा, 'पहले जब मैं बॉम्बे में था। मेरे पास खाने के लिए खाना नहीं था। मैं गाड़ी में सोता था। इतने बड़े सम्मान से सम्मानित होने से मैं सिर्फ यही कहूंगा कि मैं इस अवॉर्ड को अपने परिवार और फैंस को डेडिकेट करता हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें