Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडlucky ali tells his father had 27 cars but he was not allowed to use one Mahmood was strict
पिता के पास 27 कारें, इस स्टारकिड को नहीं थी छूने की इजाजत; 5 रुपये का भी देना होता था हिसाब

पिता के पास 27 कारें, इस स्टारकिड को नहीं थी छूने की इजाजत; 5 रुपये का भी देना होता था हिसाब

संक्षेप: पिता के पास 27 कारें हों और बेटा बस में सफर करे। सुबह 5 रुपये दिए जाते हों और शाम को हिसाब देना पड़े। एक स्टारकिड ने बताया है कि उनके पिता के पास सब कुछ होने के बाद भी बिगड़ने नहीं दिया।

Tue, 30 Sep 2025 11:08 AMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

स्टारकिड्स के बारे में अक्सर लोगों को लगता है कि वह बिगड़े हुए होंगे। अनाप-शनाप पैसे खर्च करते होंगे। हालांकि कई बार ऐसा नहीं होता। यहां आप एक ऐसे ही स्टारकिड के बारे में जानेंगे जिनके पिता के पास 27 कारें थीं लेकिन वह बस से ट्रैवल करते थे। जब तक वह अपने पैरों पर खड़े नहीं हो गए, उनके पिता ने उनको बहुत सामान्य बच्चे की तरह ही पाला। हम बात कर रहे हैं महमूद के बेटे लकी अली की। पढ़ें उन्होंने अपने पिता और उनकी परवरिश के बारे में क्या बताया।

मां-बाप हो गए थे अलग

लकी अली ने इंडियन एक्सप्रेस के एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता और मां का तलाक हो चुका था। महमूद ने लकी को छोटी उम्र में ही बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था। जब छुट्टियां होतीं तब ही वह अपने पिता से मिल पाते थे। तब उनसे बातें करते, शूट पर जाते और अपनी मां के साथ भी समय बिताते थे। लकी बताते हैं, ‘मैं अपने पिता के काफी करीब था। मेरी मां दूर थीं। जब मैं टीनेजर हुआ तब ही मां से ज्यादा बात करने लगा।’

महमूद

5 रुपये देकर हिसाब लेते थे

लकी अली ने बताया कि उनके पिता बहुत स्ट्रिक्ट थे, बोले, 'जब तक मैं 21 साल का नहीं हो गया, कभी डेट पर नहीं गया। घर लौटने का टाइम 6 बजे था। इसके बाद कोई बाहर नहीं जा सकता था।' लकी ने बताया कि उनके पिता ने कभी बिगाड़ा नहीं। बोले, 'मेरे लिए जरूरत से ज्यादा कभी कुछ नहीं किया। जैसे उनके पास 27 कारें थीं लेकिन मुझे एक भी छूने की इजाजत नहीं थी। मुझे चलाने की इजाजत नहीं थी। उनके पास कॉवेट थी जिसे मैं चलाना चाहता था। वह बोलते थे, 'जब तुम अपने पैसे कमाना तब खरीद लेना।' वह सुबह 5 रुपये देते थे और शाम को हिसाब पूछते थे। मैं बस से ट्रैवल करता था। लेकिन जैसे ही मैंने जीवन में कुछ कर लिया, उन्होंने जिम्मेदारियां जैसे जायदाद देनी शुरू कर दी।'

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।