Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKumar Sanu Sends Legal Notice to ex wife Rita Bhattacharya over pregnancy abortion Allegations
एक्स वाइफ रीटा पर भड़के कुमार सानू, भेजा लीगल नोटिस

एक्स वाइफ रीटा पर भड़के कुमार सानू, भेजा लीगल नोटिस

संक्षेप: अपनी एक्स पत्नी रीटा भट्टाचार्य पर कुमार सानू भड़क गए हैं। उन्होंने एक्स पत्नी के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। पिछले कुछ वक्त से रीटा भट्टाचार्य कुमार सानू को लेकर तरह-तरह के दावे कर रही हैं। 

Thu, 2 Oct 2025 02:28 PMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कुमार सानू की एक्स पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने पिछले कुछ दिनों में सिंगर को लेकर अलग-अलग पॉडकास्ट में तमाम तरह के दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि कुमार सानू और उनकी बहनें उन्हें टॉर्चर करती थीं। उन्होंने ये भी दावा किया था कि कुमार सानू की बहन ने उन्हें कुछ खिला दिया था ताकि उनका अबॉर्शन हो जाए। अब इन आरोपों पर कुमार सानू भड़क गए हैं। उन्होंने एक्स पत्नी के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।

रीटा को भेजा लीगल नोटिस

bollywoodshaadis.com की मानें तो कुमार सानू ने पत्नी के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। कुमार सानू की वकील सना रईस खान ने कहा- 40 सालों से ज्यादा कुमार सानू ने म्यूजिक में अपनी आत्मा डाली है, मिलियन लोगों को खुशी दी है, और दुनियाभर में प्यार और सम्मान कमाया है। तकलीफ पहुंचाने वाला झूठ कुछ पल के लिए शोर मचा सकते हैं, लेकिन वो किसी आर्टिस्ट की विरासत को नहीं मिटा सकते जिसने पीढ़ियों को जीवन भर संगीत और यादें दी हैं।

क्या बोलीं कुमार सानू की वकील

सना ने आगे कहा- हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गरिमा, विरासत और पारिवारिक सम्मान की रक्षा के लिए उन्हें बदनाम करने के प्रयासों का कानून की पूरी ताकत से सामना किया जाए। किसी भी व्यक्ति और मिडिया प्लेटफॉर्म को किसी पिता के सम्मान को ठेस पहुंचाने या सनसनी के लिए किसी परिवार का व्यापार करने का अधिकार नहीं है।

बता दें, रीटा ने बताया था कि जब जान कुमार उनके गर्भ में थे तब कुमार सानू ने उन्हें तलाक के लिए कोर्ट में खींचा। उन्हें खाना-पीना नहीं देते थे। कुमार सानू की बहनों पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगाया था।

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।