Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKriti Sanon vacation clip leaked people claim she is smoking cigarette netizen recalls her mom old tweet

कृति सेनन की वैकेशन के वीडियो में लोगों को दिखी सिगरेट, ट्रोल्स को याद आया पुराना एंटी-स्मोकिंग ट्वीट

  • कृति सेनन की एक वायरल क्लिप पर सोशल मीडिया पर जमकर गॉसिप हो रही है। लोगों का दावा है कि वह स्मोकिंग कर रही हैं, इस पर इंटरनेट यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं।

कृति सेनन की वैकेशन के वीडियो में लोगों को दिखी सिगरेट, ट्रोल्स को याद आया पुराना एंटी-स्मोकिंग ट्वीट
Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 04:50 AM
हमें फॉलो करें

कृति सेनन रीसेंटली अपने बर्थडे के मौके पर ग्रीस में थीं। वहां से लीक हुआ एक वीडियो काफी चर्चा में है। लोग दावा कर रहे हैं कि कृति अपने बॉयफ्रेंड के साथ सिगरेट पी रही हैं। इस पर लोगों के काफी सारे रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कई लोग कृति के सपोर्ट में हैं कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, हालांकि सिगरेट पीना अनहेल्दी है। वहीं कुछ लोगों ने कृति सेनन की मम्मी का पुराना ट्वीट शेयर करना शुरू कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी सिगरेट नहीं पीती बल्कि आसपास के लोगों को ऐसा करने के लिए मना करती है।

सिगरेट पर शुरू गॉसिप

आदिपुरुष एक्ट्रेस कृति सेनन का बर्थडे 27 जुलाई को था। रिपोर्ट्स थीं कि वह अपनी बहन नुपुर और कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ ग्रीस में थीं। अब Reddit पर एक क्लिप साझा की गई है। इसकी हेडिंग है, कृति सेनन ग्रीस में स्मोकिंग कर रही हैं। कैप्शन में लिखा है, ‘ग्रीस में कृति पर एक और पोस्ट के मुताबिक, यहां रेड कलर में कृति हैं उन्होंने वीडियो के आखिर में हाथ में सिगरटे पकड़ रखी है। इससे पहले कि आप कहें कि तो क्या हुआ... ये लोग अपनी इमेज दूसरों से अच्छी बनाते हैं लेकिन स्मोकिंग मूर्खता और अनहेल्दी है। और मुझे कृति पसंद है। जिस इंसान ने ये स्टोरी पोस्ट की है उसके पास नुपुर और उसके बीएफ के फोटोज भी हैं।’ हालांकि क्लिप में साफ नहीं दिख रहा है कि वहां कृति हैं और स्मोकिंग कर रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज है।

लोगों को याद आया मम्मी का पोस्ट

इस पोस्ट पर एक कमेंट है, भाई कहीं तो प्रिवसी मेनटेन रहने दो इनकी। इंसान हैं वो जीने दो। अब क्या चांद पर जाएं। एक ने लिखा है, जब तक वह इसे प्रमोट नहीं कर रही तो क्या दिक्कत है। एक ने लिखा है, उसे अपनी जिंदगी जीने दो और वेकैशन एंजॉय करने दो। एक ने कृति सेनन की मम्मी का पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, पता नहीं कैसे गीता आंटी का ट्वीट मेरे दिमाग में आ गया। इसमें कृति की सिगरेट वाली पोस्ट पर एक फैन ने लिखा था कि वह सिगरेट नहीं पीती हैं और बरेली की बर्फी के लिए ऐसा करना पड़ा।

बरेली की बर्फी का इंटरव्यू भी किया पोस्ट

इस पर कृति की मम्मी ने गीता सेनन का कमेंट है, वह हमेशा एंटी-स्मोकिंग रही है और अपने आसपास के लोगों से भी स्मोकिंग छोड़ने को बोलती थी। एक ने कृति का पुराना इंटरव्यू भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बोला था कि वह बरेली की बर्फी में स्मोकिंग नहीं करना चाहती थीं लेकिन करना पड़ा। उन्हें इस बात का बुरा लगा था। एक और ने लिखा है, मुझे तो वह स्मोकिंग करती नहीं दिख रही, उनके बॉयफ्रेंड कबीर धुआं उड़ाते दिख रहे हैं, यह सच है कि वह वेपिंग करते हैं लेकिन कृति नहीं। एक ने लिखा है कि कृति वीडियो के आखिर के 2 सेकंड में ऐशट्रे और सिगरेट यूज करती दिख रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें