Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKatrina Kaif Reveals Vicky Kaushal Reaction on Weight Gain and Looks before Event

जब कटरीना कैफ को होता है अपने लुक्स पर शक, बढ़ते वजन पर ऐसा होता है पति विकी का रिएक्शन

  • Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बताया कि कई बार जब वो किसी इवेंट के लिए तैयार हो रही होती हैं तो खुद ही अपने लुक्स को लेकर संतुष्ट नहीं हो पाती हैं। कैट ने बताया कि तब उनके पति विकी उन्हें समझाते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 10:41 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। कपल की लव मैरिज हुई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। एक चैट के दौरान कटरीना कैफ ने बताया कि उनके फिजिकल अपीयरेंस को लेकर शिकायतों पर उनके पति विकी कौशल का क्या रिएक्शन होता है। कटरीना कैफ ने बताया कि उन्हें खुद के साथ रोजाना उतना ही शालीन होना पड़ता है क्योंकि उनका कॉस्मैटिक ब्रांड Kay Beauty By Katrina (के ब्यूटी बाय कटरीना) का मतलब है It's Kay to be You (जो आप हो वो होना ठीक है)

कटरीना ने क्यों शुरू किया अपना ब्रांड

कटरीना कैफ से जब पूछा गया कि उनके ब्रांड के लिए उनका एडवर्टाइजिंग और बिजनेस मॉडल क्या है तो उन्होंने कहा, "पता है, मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि आपको बिजनेस में सिर्फ तभी आना चाहिए जब आप सचमुच उस चीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं, और साथ ही आपके पास उस क्षेत्र में देने के लिए कुछ नया होना चाहिए। और मुझे यह यकीन है कि Kay Beauty (के ब्यूटी) के साथ हमने कुछ नया दिया है और इसे लेकर मैं बहुत एक्साइटेड थी। मुझे पता था कि यह छा जाएगा और ब्यूटी लवर्स को पसंद आएगा।"

जब लुक्स को लेकर खुश नहीं होतीं कैट

कटरीना कैफ ने बताया कि उनके लिए उनके ब्रांड के आइडिया को लोगों के सामने लाना बहुत जरूरी था। यह वो चीज थी जो उन्हें रोज अपने आप को याद दिलानी पड़ती थी। कटरीना कैफ ने कहा, "उदाहरण के लिए, मैं जब बैठी अपने पति से बात कर रही होती हूं या फिर किसी इवेंट के लिए तैयार हो रही होती हूं, तब अपने लुक्स और अपीयरेंस को लेकर शिकायत करती हूं और कहती हूं कि मैं जैसी दिख रही हूं उसे लेकर मैं खुश नहीं हूं, और मेरा वजन बढ़ गया है और मैं खुश नहीं हूं।"

ऐसा होता है पति विकी का रिएक्शन

कटरीना कैफ ने कहा कि तब उनके वहीं पास बैठे पति उन्हें बताते हैं कि क्या तुम वो इंसान नहीं हो जो हर किसी को यह बताती रहती हो कि जैसे आप हो वैसा होने में कोई दिक्कत नहीं है। तब मैं उसकी तरफ देखती हूं और कहती हूं कि क्या सच में? लेकिन तभी यह एक तरह का रिमाइंडर होता है कि सुनो जरा, चीजें बस इसी बारे में तो हैं। इसी वजह से तो मैंने यह ब्रांड शुरू किया था। इसी वजह से मुझे हर रोज अपने साथ उसी शालीनता के साथ पेश आना होता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना की पिछली फिल्म टाइगर-3 थी जो सुपरहिट रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें