कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को लगाया गले, वायरल हुआ अनन्या पांडे का रिएक्शन, लोग बोले- फंस गया दो एक्स के साथ
- वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के प्रीमियर पर जब कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को गले लगाया तब अनन्या पांडे ने कुछ ऐसे एक्सप्रेशंस दिए।
अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ 6 सितंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में बुधवार को इस वेब सीरीज का प्रीमियर रखा गया और कुछ खास सेलेब्स को बुलाया गया। हालांकि, ‘कॉल मी बे’ के प्रीमियर के बाद वेब सीरीज की चर्चा कम और कार्तिक आर्यन की चर्चा ज्यादा होने लगी है। क्यों? आइए बताते हैं।
सारा और अनन्या से मिले कार्तिक
दरअसल, प्रीमियर पर कार्तिक ने ग्रे स्वेटशर्ट और जींस में एंट्री मारी। जब उन्होंने पैपराजी के सामने अपनी कथित एक्स गर्लफ्रेंड अनन्या के साथ पोज दिए तब अनन्या ब्लश करने लगीं। इसके बाद, कार्तिक की मुलाकात सारा अली खान से हुई। कार्तिक ने अपनी कथित एक्स गर्लफ्रेंड सारा को पैपराजी और अनन्या के सामने गले लगाया। ऐसे में पीछे खड़ी अनन्या के चेहरे के एक्सप्रेशंस बदल गए।
क्या बोल रहे हैं लोग?
वीडियो में कार्तिक और सारा को साथ देख अनन्या परेशान होते नजर आ रही हैं। ऐसे में वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘अनन्या को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे जलन हो रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अनन्या को क्या हुआ?’ तीसरे ने लिखा, ‘फंस गया दो एक्स के साथ।’
यहां देखिए वीडियो
शूटिंग के दौरान करीब आए थे सारा और कार्तिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लव आज कल’ की शूटिंग के दौरान कार्तिक, सारा को डेट कर रहे थे। जब उन दोनों का ब्रेकअप हुआ तब कथित तौर पर कार्तिक ने कुछ समय के लिए अनन्या पांडे को डेट किया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।