Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkareena Kapoor trolled for dancing on fevicol se song people say must have paid fat money
करीना कपूर इवेंट में इस गाने पर डांस करके हुईं ट्रोल, लोग बोले- देखकर बुरा लग रहा है

करीना कपूर इवेंट में इस गाने पर डांस करके हुईं ट्रोल, लोग बोले- देखकर बुरा लग रहा है

संक्षेप: करीना कपूर ने एक जूलरी ब्रैंड के इवेंट में अपने आइटम सॉन्ग पर डांस किया जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ को लग रहा है कि करीना को बेहतर गाना चुनना चाहिए था।

Mon, 8 Sep 2025 02:28 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

करीना कपूर का एक रीसेंट वीडियो वायरल है जिस पर उन्हें नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। यह वीडियो यूके में हुए एक इवेंट का है। जूलरी ब्रैंड के इवेंट में करीना ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी है और स्टेज पर दबंग के गाने 'फेविकोल से' पर डांस कर रही हैं। लोग लिख रहे हैं कि करीना को डांस के लिए कोई और गाना चुन लेना चाहिए था ये भद्दा लग रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लोगों को नहीं जंचा डांस

करीना कपूर का ये वीडियो Reddit पर पोस्ट किया गया है। इवेंट में करीना दबंग 2 के गाने 'मेरे फोटो को सीने से यार' पर अकेली डांस करती दिख रही हैं। उनके चारों तरफ कई लोग खड़े तालियां बजा रहे हैं। पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है कि करीना को ऐसा करने के लिए जरूर काफी पैसा मिला होगा। एक यूजर ने लिखा है, 'उनका उत्साह पे चेक के बराबर दिख रहा है। जरूर तगड़ा पैसा मिला होगा। इस पर किसी ने लिखा है, अमीर लोग पैसे को मना नहीं करते। ऑफर काफी अच्छा रहा होगा क्योंकि ये सॉलिड बिजनस है।' एक ने लिखा है, बेचारी करीना ये परफॉर्म करने में काफी बेढंगी लग रही है क्योंकि पैसा ले लिया है, पीछे ताली बजाने वाली भी उतना ही अजीब महसूस कर रहे हैं। एक ने कमेंट किया है, 'मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है।'

लोग बोले गाना गलत चुना

कुछ लोगों को करीना के गाने का सिलेक्शन ठीक नहीं लगा। एक ने लिखा है, दर्शक किसी और गाने की डिमांड कर सकते थे। कई सारे ग्रेसफुल गाने हैं। एक ने सजेशन दिया है कि छम्मक छल्लो पर हो सकता था। एक ने लिखा है, वह बोले चूड़ियां पर डांस कर सकती थी, इस पर क्यों किया। किसी ने जवाब दिया है कि ये फैन रिक्वेस्ट थी।

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।