Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Khan Credits Co stars Saif Ali Khan Shahid Kapoor For Her Successful Movies

करीना कपूर ने सैफ अली खान और शाहिद कपूर को दिया अपनी सक्सेस फिल्मों का क्रेडिट

करीना कपूर खान को फिल्मों में काम करते हुए 25 साल हो गए हैं। एक्ट्रेस की इस उपलब्धि पर उनके लिए हाल ही में एक स्पेशल इवेंट रखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार्स को अपनी सक्सेसफुल फिल्मों के लिए क्रेडिट दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 11:30 AM
share Share

करीना कपूर खान को इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं। वह अपने करियर में जब वी मेट, कभी खुशी कभी गम, चमेली और ओमकारा जैसी फिल्में दी हैं। अब करीना ने इस पर बात करते हुए अपने को-स्टार्स को उनके करियर की सक्सेस का क्रेडिट दिया है। उन्होंने पति सैफ अली खान और बाकी को-एक्टर शाहिद कपूर और आमिर खान को थैंक्यू कहा है।

सैफ-शाहिद को दिया क्रेडिट

हाल ही में एक इवेंट के दौरान करीना ने कहा, 'मैं अपनी कई फिल्मों के लिए अपने को-एक्टर्स को क्रेडिट देना चाहूंगी। एक्टर्स हमेशा एक-दूसरे की एनर्जी को बाउंस करते हैं। कई ग्रेट फिल्म जैसे जब वी मेट (शाहिद कपूर के साथ) और ओमकारा (सैफ के साथ फिल्म)। हमने हमेशा एक-दूसरे की एनर्जी को बाउंस किया है।'

करीना ने आगे कहा, 'चाहे आमिर खान हों 3 इडियट्स में। आपको उनसे भी लेना पड़ता है। यही वजह है कि मैं यह मौका लेना चाहूंगी कि मैं अपने सभी एक्टर्स को थैंक्यू कहूं इन शानदार फिल्मों के लिए। उनके बिना, मेरी ये फिल्में वैसी नहीं होती जो आज वो हैं चाहे जब वी मेट हो, ओमकारा या असोका।'

करीना की फिल्में

करीना की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आई हैं। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक डिटेक्टिव की कहानी को दिखाया है जो एक मर्डर केस को सुलझाती हैं, लेकिन इस बीच वह अपने पास्ट में फंस जाती है।

एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अब फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं। फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें