Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar Shares Unseen Pictures Yash Johar on 20th Death Anniversary Pens Down Emotional Note

Karan Johar ने पापा Yash Johar को किया याद, शेयर कीं Unseen तस्वीरें, सेलेब्स ने किया रिएक्ट

Karan Johar Pens Emotional Note For Father: करण जौहर ने अपने पिता की 20वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही, उन्होंने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।

Karan Johar ने पापा Yash Johar को किया याद, शेयर कीं Unseen तस्वीरें, सेलेब्स ने किया रिएक्ट
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 06:29 AM
हमें फॉलो करें

Karan Johar's Post: यश जौहर बॉलीवुड के उन फिल्ममेकर्स में से एक हैं जिन्हें आज भी उनकी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपने पिता की तरह ही बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा फिल्ममेकर्स में से एक हैं। अब फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने पिता की 20वीं पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। साथ ही, उन्होंने पिता यश जौहर की अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं।

पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

करण जौहर ने अपने पिता की आठ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बॉलीवुड जगत के और सितारे भी नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए उस दिन का जिक्र किया है जब उनके पिता ने उनकी बीमारी के बारे में करण जौहर को बताया था।

 

"मुझे यकीन नहीं हो रहा कि 20 साल हो गए"

करण जौहर ने लिखा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि 20 साल हो गए…मेरा सबसे बड़ा डर माता-पिता को खोना था… अगस्त 2, 2003 को मेरे पिता ने बताया कि उन्हें मैलिग्नेंट ट्यूमर है। मेरा सबसे बड़ा डर मुझे घूर रहा था…फिर भी उनके बच्चे के रूप में मेरी ड्यूटी थी कि मैं पॉजिटिव रहूं और विश्वास रखूं…लेकिन इंस्टिंक्ट की बारे में सबसे खराब बात होती है कि…ये कभी झूठ नहीं बोलते…वो 10 महीने बाद हमें छोड़कर चले गए…हमने उन्हें खो दिया…।" उन्होंने आगे लिखा कि मुझे ऐसे सॉलिड, सोलफुल और निस्वार्थ आदमी का बेटा होने पर गर्व है। वो अपने रिश्तों को हर चीज से ऊपर रखते थे।

बॉलीवुड सेलेब्स ने करण जौहर की पोस्ट पर किया कमेंट

करण जौहर की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के अन्य सितारों ने कमेंट करके उन्हें याद किया है। कमेंट करने वाले सेलेब्स में मनीषा कोइराला, रिद्धिमा कपूर, जोया अख्तर, मनीष मल्होत्रा जैसे नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें