Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar Recalls His Childhood Day says nobody wanted to play with me as I was more feminine than he should be
बचपन में कोई मेरे साथ खेलना नहीं चाहता था, करण जौहर बोले; 'मैं उतना मर्द नहीं था'

बचपन में कोई मेरे साथ खेलना नहीं चाहता था, करण जौहर बोले; 'मैं उतना मर्द नहीं था'

संक्षेप: करण जौहर ने अपने बचपने के दिनों को याद करते हुए कहा कि वो बाकियों से काफी अलग थे। उनके साथ कोई खेलना नहीं चाहता था क्योंकि मैं अलग तरह से चलता था, अलग तरह से बात करता था और अलग तरह से भागता था। 

Fri, 25 July 2025 08:56 AMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

करण जौहर की फिल्म धड़क 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले करण जौहर ने अपने बचपन के दिनों को याद किया। करण जौहर ने कहा कि उन्हें लगता था कि वो बाकियों से बहुत अलग हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ कोई खेलना पसंद नहीं करता था क्योंकि वो उतनेअच्छे नहीं थे, उतने स्पोर्टी नहीं थे और वो उतने लड़के या मर्द नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनके चलने, भागने और बात करने का तरीका अलग था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

करण जौहर ने याद किया अपना बचपन

जय शेट्टी से खास बातचीत के दौरान करण जौहर ने कहा, “मैं अपनी उम्र के लड़कों और बच्चों से बहुत अलग महसूस करता था। 80 के दशक में, मुझे नहीं पता कि मैं पता कि मेरा हेडस्पेस कैसा था क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्या हूं। मुझे लगता था मैं बहुत अलग हूं।”

करण बोले औरों से अलग थे वो

करण जौहर ने आगे कहा, "मुझे बताया गया कि जितना मुझे होना चाहिए उससे ज्यादा मैं लड़कियों जैसे हूं। मैं अलग तरह से चलता था, भागता था और अलग तरह से बात करता था। मेरे जीवन के चुनाव, मेरे शौक, सब अलग थे।”

करण के साथ नहीं खेलना चाहते थे बच्चे

धड़क 2 प्रोड्यूसर ने कहा, "हम अपार्टमेंट्स में रहते थे। उस वक्त अपार्टमेंट के सभी बच्चे नीचे आकर खेलते थे शाम को। मैं बस उन लोगों के साथ होना चाहता था। मैं फुटबॉल टीम का हिस्सा होना चाहता था। मैं क्रिकेट खेलना चाहता था। लेकिन कोई मुझे नहीं चुनता था क्योंकि मैं उतना अच्छा नहीं था। मैं उतना स्पोर्टी नहीं था। मैं उतना लड़का या मर्द नहीं था। तो जब आप मुझसे पूछते हैं, उस उम्र में मैं बस लोगों के साथ होना चाहता था। मेरे सपने बहुत बाद में आए। "

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।