Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut to Play Mayawati After Indira Gandhi Role In Emergency

इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के बाद अब इस राजनेता का किरदार निभाना चाहेंगी कंगना रनौत?

  • इन दिनों कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये फिल्म इसी महीने यानी 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। ऐसे में एक्ट्रेस जोरशोर से मूवी के प्रमोशन में जुटी हैं।

इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के बाद अब इस राजनेता का किरदार निभाना चाहेंगी कंगना रनौत?
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 09:25 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने खुद को एक्टिंग के साथ राजनीति में भी साबित किया है। कंगना ने 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली बार में ही जीत हासिल कर ली। राजनीति के साथ वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये फिल्म इसी महीने यानी 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। ऐसे में एक्ट्रेस जोरशोर से मूवी के प्रमोशन में जुटी हैं। इसमें कंगना, इंदिरा गांधी के कैरेक्टर में नजर आएंगी। इसी बीच अब कंगना ने बताया कि है कि वो इंदिरा गांधी के बाद किस पॉलिटिशियन के रोल को निभाना चाहेंगी।

इंदिरा गांधी के बाद इसका रोल निभाना चाहेंगी कंगना

कंगना रनौत जल्द ही रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाली हैं। इस दौरान जब कंगना ने पूछा गया गया कि वो अब किसी राजनीतिक नेता का रोल बड़े पर्दे पर निभाना चाहेंगी। इस सवाल के साथ उन्हें दो ऑप्शन भी दिए गए- ममता बनर्जी या मायावती। इस पर कंगना रनौत ने कहा, "कलाकार के लिए कुछ मुश्किल नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मायावती जी जो हैं, एक नेता के रूप में, मैं उनका किरदार निभाना पसंद करूंगी।"

मैंने कभी नहीं चाहा कि इंदिरा गांधी बनूं

कंगना ने आगे कहा, ' उनका मानना ​​है कि इस भूमिकाओं को निभाने के लिए उन्हें दोनों दिवंगत (इंदिरा गांधी, जयललिता) राजनीतिक नेताओं का आशीर्वाद मिला है। मैंने हमेशा सोचा कि रानी लक्ष्मी की कहानी कितनों ने बनाने की कोशिश की। लेकिन वो चाहती थीं कि मैं बनाऊं। जयललिता ने चाहा कि कंगना करे, मुझे लगता है कि इंदिरा गांधी भी यही चाहती थीं कि मैं उनका रोल प्ले करूं। मुझे कभी इच्छा नहीं थी कि मैं इंदिरा गांधी बनूं। ऐसा लगा कि मुझे मजबूर किया गया हो ये रोल निभाने के लिए।'

 

'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर भड़की थीं जया, अब कंगना ने किया रिएक्ट

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें