Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Rahul Gandhi Fake Photo Got Brutally Trolled on Social Media

कंगना रनौत ने पोस्ट कर दी राहुल गांधी की ऐसी फोटो, कैप्शन में लिखा- जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे...

  • कंगना रनौत फिर एक बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की एक ऐसी मॉर्फ्ड फोटो पोस्ट कर दी है जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल का टैग दे रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 12:29 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस-एमपी कंगन रनौत फिर एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार अपने बयान के चलते नहीं बल्कि अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते। कंगना रनौत ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर एक और बार निशाना साधते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की जो मिनटों में वायरल हो गई और अब कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। फोटो में राहुल गांधी एक मुस्लिमों द्वारा आमतौर पर पहनी जाने वाली टोपी लगाए और माथे पर चंदन और टीका लगाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में क्रॉस भी पहना हुआ है।

सासंद कंगना ने पोस्ट कर दी एडिटेड फोटो

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की इस मॉर्फ्ड फोटो को पोस्ट किए जाने की वजह से कंगना रनौत की भारी ट्रोलिंग हो रही है। कंगना रनौत ने इस पोस्ट के नीचे कैप्शन में लिखा, "जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है।" दरअसल मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत संसद में दिए राहुल गांधी के उस बयान पर कटाक्ष कर रही थीं जिसमें उन्होंने जाति जनगणना की बात कही थी।

लोगों ने कंगना रनौत को दिया 'ट्रोल' का टैग

कंगना रनौत की इसी इंस्टा स्टोरी पर ढेरों लोगों ने उन्हें घेरते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। तमाम लोगों ने कंगना रनौत को 'ट्रोल' बताया है जो कि भारतीय संसद के लिए उचित नहीं हैं। एक X यूजर ने लिखा, “कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की एक शर्मनाक बिलो द बेल्ट मॉर्फ्ड इमेज पोस्ट की है। इस बार उन्हें कोर्ट में घसीटा जाना चाहिए, सिर्फ ऑनलाइन एफआईआर से काम नहीं चलेगा। यह पूरी तरह पागलपन है और इस बार उन्हें बिना सजा के छोड़ा नहीं जा सकता है।”

कंगना रनौत ने पोस्ट की इंस्टा पर राहुल गांधी की यह फोटो

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लताड़ा

दूसरे यूजर ने इसी मामले पर लिखा, "लोग देख रहे हैं... वो तुम्हारी नफरत का जवाब जरूर देंगे।" एक शख्स ने ट्वीट किया, "कंगना रनौत ने जाति जनगणना वाले मुद्दे पर राहुल गांधी का मजाक बनाया है, लेकिन उनके खुद के खाते में तेजस, धाकड़ और थलाइवी जैसी तमाम फ्लॉप फिल्में हैं। खुद कई बार फेल होने के बाद अब उसे दूसरों को ट्रोल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। राहुल गांधी एक चर्चित नेता हैं और उन्हें डिफेंस की जरूरत नहीं है।" एक यूजर ने लिखा- धिक्कार है कंगना तुम पर।

कंगना रनौत ने पहले पोस्ट किया था वीडियो

इस यूजर ने लिखा, "तुम्हारे माता-पिता ने तुम्हें किस तरह के संस्कार दिए हैं। प्लीज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस पर एक्शन ले।" बता दें कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों ही इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो पब्लिक मीटिंग्स में जाति के मुद्दे को लेकर बात कर रहे थे। तब कंगना ने X पर लिखा, "अपनी जात का कुछ अता पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मां क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को कढ़ी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें