कन्फर्म! कंगना और आर माधवन की तनु वेड्स मनु का आएगा तीसरा पार्ट, डायरेक्टर बोले- जैसे ही हमारे…
- तनु वेड्स मनु बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट की चर्चा हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर ने पार्ट 3 को कंफर्म कर दिया है।
साल 2011 में आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था। तनु वेड्स मनु को मिली सफलता के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया और दूसरे पार्ट को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।तनु वेड्स मनु तनु वेड्स मनु रिटर्न्स साल 2015 में रिलीज हुई थीष इस फिल्म में कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आना तय है।
तनु वेड्स मनु का आएगा थर्ड पार्ट
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद एल राय ने कहा है कि फिल्म का तीसरा पार्ट जरूर आएगा। उन्होंने कहा, "तनु वेड्स मनु एक ऐसी फ्रेंचाइजी जो तीसरा पार्ट डिमांड करती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो किरदार बहुत खूबसूरत हैं, और कंगना और माधवन ने इन किरदारों को बहुत प्यारी तरह निभाया है। वो किरदार कहानी से भी थोड़े बड़े हो गए थे।
क्यों बनाई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स?
आनंद एल राय ने आगे बताया कि शुरुआत में तनु वेड्स मनु से एक फ्रेंचाइजी बनाने का प्लान नहीं था, फिल्म का सीक्वल तनु वेड्स मनु की सफलता के बाद तय किया गया। तनु वेड्स मनु बहुत अच्छे ढंग से खत्म की गई थी। कहानी पूरी थी। लेकिन किरदार वापस आने को आतुर थे। इसलिए हम दूसरी बना पाए।
बता दें, पिछले साल कंगना रनौत ने तनु वेड्स मनु के पार्ट 3 में भागिदारी होने की बात कंफर्म की थी। हालांकि, डायरेक्टर ने साफ किया था कि कहानी अभी तक लॉक नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के साथ हम एक नया किरदार दत्तू लेकर आए थे। ये किरदार पार्ट 3 मांग रहे हैं। जैसी ही हमारे पास एक ग्रेट स्टोरी होगी, वो कहानी जिसके हकदार तनु, मनु और दत्तो होंगे, हम इसे बनाएंगे।"
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।