Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut on Bollywood Boycott Says Ek toh Talent se Jalte Hain

कंगना रनौत बोलीं- करियर बर्बाद करके खत्म कर देते हैं, बताया टैलेंटेड एक्टर्स के साथ क्या होता है

  • कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस प्रमोशनल इंटरव्यूज के दौरान सिनेमा जगत से लेकर पॉलिटिक्स तक तमाम सवालों के जवाब दे रही हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 02:02 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। कंगना रनौत ने इस बीच कई इंटरव्यूज दिए हैं जिनमें उन्होंने बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक कई सवालों के जवाब दिए हैं। मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड के एक 'होपलेस प्लेस' कहा। कंगना रनौत ने कहा कि यहां पर वही लोग आगे बढ़ते हैं जिन्हें चीजें आसानी से मिल जाती हैं। कंगना रनौत नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बोलती रही हैं और कई बार कह चुकी हैं कि वो बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं।

सिर्फ कुछ लोगों को मुझसे दिक्कत है वरना...

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा, "सिर्फ कुछ ही लोगों को मुझसे दिक्कत है, वरना तो आप देखेंगे कि मैंने चुनाव जीता है और जिस तरह का प्यार मुझे इंडस्ट्री से मिलता है उससे मैंने अपने आपको और अपनी बात को साबित किया है। तो अब दिक्कत मेरे साथ है या फिर उनके साथ है?" कंगना रनौत ने अपने इस जवाब के साथ यह बताने की कोशिश की, कि गिनती के लोग हैं जो उन्हें नापसंद करते हैं। वरना तो उन्हें बॉलीवुड से लेकर आम जनता में भी फुल सपोर्ट मिलता है।

कंगना रनौत ने कहा- टैलेंट से जलते हैं ये लोग

कंगना रनौत से जब बॉलीवुड बायकॉट को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, "बॉलीवुड मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत होपलेस जगह है। कुछ नहीं होने वाला इनका। एक तो टैलेंट से ये जलते हैं। जो भी इनको टैलेंटेड दिखता है ना उसके पीछे पड़ के या तो उसको खत्म कर देते हैं, उनका करियर बर्बाद कर देते हैं, उनको बायकॉट कर देते हैं। इतना गंदा पीआर करके उनको बदनाम कर देते हैं।" बता दें कि एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने उन्हें बॉलीवुड का हिस्सा कहने पर आपत्ति जताई थी।

जमकर हो रहा कंगना की फिल्म का विरोध

कंगना रनौत ने राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा कि देखो मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं, ठीक है। बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में तो फिल्म गैंग्सटर के साथ अपना करियर शुरू करने वाली कंगना रनौत ने वो लमहे, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और डबल धमाल जैसी फिल्मों में काम किया है। अब वह स्वनिर्देशित फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना रनौत क्योंकि एक राजनेता भी हैं, इसलिए उनकी इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें